Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अम्मा की AIADMK बनेगी भाजपा की अगुवाई वाली NDA का हिस्सा!, दोनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अम्मा की AIADMK बनेगी भाजपा की अगुवाई वाली NDA का हिस्सा!, दोनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा अब दुनिया के साथ भारतीय राजनीति में उनके धुर विरोधी रहे नेता भी मानने लगे हैं। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और एक समय मोदी के विरोधियों में शुमार नीतीश कुमार ने कहा कि इस समय में मोदी के समान को नेता नहीं है। अब इसे मोदी का जादू ही कहेंगे कि उनके कई विरोधी अब उनके पीछे लाइन में खड़े हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम  (AIADMK) राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (NDA) में शामिल हो सकती है। इस मुद्दे पर  AIADMK के नेताओं की एक बैठक इस समय जारी है। केंद्र के एक वरिष्ठ नेता दोनों दलों के बीच मध्यस्थता का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर—ए—तैयबा के आतंकी अबु दुजाना सहित दो आतंकी ढेर

पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में आने वाली भाजपा ने जब से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया है, तब से देश के राज्यों में होने वाले अधिकांश विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। बिहार और दिल्ली में भले ही उन्हें हाल मिली हो लेकिन अब बिहार में भी एनडीए की सरकार बन गई है। ऐसे में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही भाजपा की नजर अब दक्षिण पर भी है। इस बीच खबरें हैं कि जल्द ही AIADMK भाजपा की अगुवाई वाले NDA में शामिल हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में मोदी सरकार, विजिलेंस विभाग को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश


AIADMK की स्थापना राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जयराम जयललिता ने की थी, लेकिन गत वर्ष उनके निधन के बाद पार्टी में भीतरी फूट हो गई थी, जिसके बाद अब उनकी पार्टी दो गुटों में बंट गई है। एक गुट पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम का है तो दूसरा राज्य के सीएम ईके पलनीसामी का। इस मुद्दे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपीएस पलानीसामी ने मंगलवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री इस सिलसिले में AIADMK नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही AIADMK भाजपा की अगवाई वाली एनडीए का हिस्सा बन सकती है। 

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार 18 अगस्त के करीब कर सकती है कैबिनट में फेरबदल, आगामी विधानसभा-लोकसभा चुनावों के मद...

बता दें कि लोकसभा में भाजपा के बाद AIADMK तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। लोकसभा में AIADMK के 37 सांसद हैं जो भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी है।  राज्यसभा में भी AIADMK के 13 सांसद हैं। वहीं तमिलनाडु की 232 सीटों वाली विधानसभा में AIADMK के 134 सांसद हैं।  सूत्रों का कहना है कि मोदी कैबिनेट में फेरबदल भी इसी कारणों से अगस्त के तीसरे सप्ताह में रखा गया है ताकि AIADMK के सांसदों को भी उस फेरबदल में शामिल किया जा सके। 

ये भी पढ़ें - केवल दो घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे चंडीगढ़, जल्द ही सेमी हाईस्पपीड ट्रेन चल सकती है इस रूट पर

Todays Beets: