Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेट एयरलाइंस की उड़ानें अस्थायी बंद , अंतिम उड़ान से पहले भावुक हुए एयरलाइंस का स्टाफ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेट एयरलाइंस की उड़ानें अस्थायी बंद , अंतिम उड़ान से पहले भावुक हुए एयरलाइंस का स्टाफ

नई दिल्ली । देश की जेट एयरलाइंस ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि बैंकों द्वारा आपात ऋण सहायता देने से इनकार करने के बाद अब एयरलाइंस को अपनी सभी उड़ाने बंद करनी पड़ रही है । इसके बाद जेट ने बुधवार मध्यरात्रि को अपनी सभी उड़ाने अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। जेट एयरवेज का कहना है बैकों के आपात ऋण सहायता देने से इनकार के बाद उसे सभी उड़ानें बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जेट एयरवेज को बैंकों से मांगी गई 400 करोड़ की मदद नहीं मिली जिसके बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया ।

बता दें कि जेट एयरवेज ने बुधवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर मुंबई से अमृतसर की अपनी आखिरी उड़ान भरी । इस दौरान एयरलाइंस के कई कर्मचारी भावुक नजर आए । कर्ज में डूबी विमानन कंपनी को जेट एयरवेज को बैंकों ने अंतरिम 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद कंपनी की फिलहाल सभी उम्मीदें टूट गई हैं और अब बुधवार रात से जेट एयरवेज अपनी सभी उड़ानें अस्थाई रूप से स्थगित कर देगी। एक तरह से आज रात से जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो जाएगा ।


असल में वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने मंगलवार को कर्जदाताओं से 400 करोड़ रुपये की अंतरिम कोष की मांग की थी। ताकि एयरलाइन का सभी परिचालन अस्थाई रूप से बंद होने से बचाया जा सके। वर्तमान नियमों के तहत किसी एयरलाइन को अपने एयर परिचालन परमिट को जारी रखने के लिए कम से कम 5 विमानों का परिचालन करने की जरूरत है।

 

Todays Beets: