Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जस्टिस लोया प्रकरण : भाजपा बोली- राहुल गांधी ने नकारात्मक भाव पैदा करने का माहौल बनाया, याचिकाओं के पीछे उनकी साजिश, माफी मांगे

अंग्वाल संवाददाता
जस्टिस लोया प्रकरण : भाजपा बोली- राहुल गांधी ने नकारात्मक भाव पैदा करने का माहौल बनाया, याचिकाओं के पीछे उनकी साजिश, माफी मांगे

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस बीएच लोया के मौत प्रकरण की स्वतंत्र जांच की याचिकाओं को खारिज किए जाने के फैसले के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस दौरान कहा कि जस्टिस लोया की स्वतंत्र जांच कराए जाने संबंधी याचिकाओं के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही हैं। कोर्ट ने जस्टिस लोया की मौत को स्वाभिक माना, जबकि इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बदले की भावना से राजनीति की है। ऐसे में  ब इस मामले को लेकर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। वहीं योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की, जिससे लोगों में सरकार के प्रति नकारात्मक भाव पैदा हुए। 

ये भी पढे़ं- फ्लाइट की देरी या रद्द होने पर यात्रियों को मिलेगा 20 हजार रुपये का मुआवजा, मंत्रालय ने की सिफारिश

ये भी पढे़ं- आयकर रिटर्न में फर्जीवाड़ा करने वाले हो जाएं सावधान, होगी कार्रवाई

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जज लोया मामले में जांच एसआईटी से करवाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मंशा पर सवाल खड़े किए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कि पीआईएल का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया जा रहा है। ये सब न्यायपालिका को बदनाम करने की एक साजिश नजर आती है। 

जहां एक ओर इस मुद्दे पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी को इन सब याचिकाओं के पीछे बताते हुए अब माफी मांगने को कहा। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर कांग्रेस का पर्दाफाश कर दिया है। राहुल गांधी ने को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की, जिससे लोगों में सरकार के प्रति नकारात्मक भाव पैदा हुए। 


ये भी पढे़ं- ...तो यह है बाजार में नकदी संकट की असल वजह, स्याही की कमी के चलते नहीं हो रही नोटों की छपाई

ये भी पढे़ं-  पठानकोट में 3 संदिग्धों के देखे जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप, सेना का सर्च आॅपरेशन जारी

आपको बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने 16 मार्च को जस्टिस लोया की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए जाने संबधी अर्जियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वालों ने घटनाक्रम का हवाला देकर यह बताने की कोशिश की थी कि लोया की मौत में किसी साजिश से इनकार करने के लिए निष्पक्ष जांच की जरूरत है। वहीं राज्य सरकार ने लोया मामले में कुछ वकीलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने और इस मामले से जुड़े आरोपों पर बरसते हुए कहा था कि न्यायपालिका और न्यायिक अधिकारियों को ऐसे व्यवहार से बचाने की जरूरत है। 

ये भी पढे़ं- नहीं होगी जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच- सुप्रीम कोर्ट 

Todays Beets: