Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीफ जस्टिस विवाद पर राहुल गांधी के घर 'मंथन बैठक' शुरू, डी राजा जस्टिस चेमलेश्वर के घर मिलने पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीफ जस्टिस विवाद पर राहुल गांधी के घर

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के जजों की पत्रकार वार्ता को लेकर जहां सरकार में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष भी लामबंदी करता नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा चीफ जस्टिस को लेकर कही गई बातों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना यहां पार्टी की एक बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी से जुड़े देश के कुछ वरिष्ठ वकीलों को भी बुलाया गया है। वहीं इस सब से इतर, डी. राजा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चेमलेश्वर के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अपनी इस बैठक के बाद ही कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने आएगी। हालांकि कांग्रेस की इस बैठक से पहले ही पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने जजों की इस पत्रकार वार्ता पर दुख जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का ये हाल हो गया है कि वहां के जजों को मीडिया में आकर अपनी बात कहनी पड़ रही है। 

ये भी पढ़ें- ये हैं सुप्रीम कोर्ट के वो 4 जस्टिस , जिन्होंने देश के लोकतंत्र को खतरे में बताया, CJI पर उठाए सवाल 

बता दें कि देश में पहली बार न्यायपालिका में शुक्रवार को ऐतिहासिक घटनाक्रम देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा 4 जजों ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया। सुप्रीम कोर्ट के नंबर-2 और सबसे सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है। इस समय सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। 

ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले- चीन शक्तिशाली देश, दबाव बढ़ने पर हमारे जवान और हमारी सेना दोनों तैयार 

इस फैसले के बाद जहां सीजेआई ने एटॉर्नी जनरल के साथ बैठक की, वहीं प्रधानमंत्री ने कानून मंत्री के साथ बैठक की। हालाकि सूत्रों का कहना है कि सरकार ने इस मुद्दे में दखलअंदाजी करने से मना कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह न्यायपालिका का मामला है और राजनीति का इससे कोई सरोकार नहीं। हालांकि वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जजों ने बेहद गंभीर मुद्दा उठाया है। मुद्दे को उठाने वाले चारों जज बेहद ईमानदार हैं और उनकी मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की। 


ये भी पढ़ें- न्यायपालिका पर उठे सवालों से सरकार में मचा हड़कंप, स्वामी बोले-पीएम मामले में दखल दें

इससे इतर इस मुद्दे पर मंथन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर पार्टी की एक बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी बुलाया गया है। 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने मुख्य न्यायाधीश पर लगाए कई आरोप, पीएम ने बुलाया कानून मंत्री को

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर हुई जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चार जजों से मिली जानकारी ने देश के एक नागरिक के रूप में हमें निराश किया है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और मीडिया लोकतंत्र के खंभे हैं। लोकतंत्र के लिए न्यायपालिका में केंद्र सरकार की दखलअंदाजी खतरनाक है। 

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले मामले में सीबीआई की कोर्ट में बोले लालू, ओपन जेल गए तो नरसंहार हो जाएगा

Todays Beets: