Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- कांग्रेस की बैठक से 'लापता' हुए कई विधायक, 78 में से पहुंचे सिर्फ 66, जेडीएस के भी 2 विधायक नहीं पहुंचे, क्या लग गई सेंध !

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 LIVE- कांग्रेस की बैठक से

 नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अब सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बुधवार सुबह एक झटका लगता दिख रहा है। कांग्रेस की बैठक में उनके 78 विधायकों में मात्र 66 ही अब तक पहुंचे हैं। वहीं जेडीएस के भी 2 विधायक अपनी पार्टी की बैठक में अब तक नहीं पहुंचे हैं। खबरें है कि ये पार्टी के फैसलों से नाराज हैं और संभवत भाजपा के संपर्क में भी हैं। हालांकि बैठक में अपने विधायकों के काफी देर इंतजार के बावजूद नहीं पहुंचने पर कांग्रेस का कहना है कि विधायक को रास्ते में है, जल्द ही आ जाएंगे। हालांकि मौजूदा घटनाक्रम में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जो विधायक अभी तक बैठक में नहीं पहुंचे हैं, वह कोई दूसरा फैसला भी ले सकते हैं। हालांकि इस सब से इतर कांग्रेसी नेता एमबी पाटिला का दावा है कि उनके संपर्क में भाजपा के 6 विधायक हैं।इस सब के बीच राज्यपाल ने कहा कि वह जल्द ही उचित फैसला लेंगे।

भाजपा और जेडीएस-कांग्रेस ने पेश किया है अपना दावा

बता दें कि मंगलवार को आए कर्नाटक विधानसभा के फैसलों में जहां भाजपा को 104 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में जहां कांग्रेस ने बिना समर्थन जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया, वहीं दोनों दलों ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने के लिए अपना दावा भी पेश कर दिया। वहीं भाजपा ने भी सबसे बड़े दल होने के नाते सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश किया। 

ये भी पढ़ें - निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के बीम गिरे, कई वाहन नीचे दबे, 15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

 

बैठकों का दौर शुरू

इस सब के बीच बुधवार सुबह कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में खबर लिखे जाने तक जहां कांग्रेस के सिर्फ 66 विधायक ही पहुंचे थे वहीं जेडीएस के भी 2 विधायक अभी तक बैठक में नहीं पहुंचे। दोनों ही दलों ने नेताओं का कहना है कि उनके विधायक रास्ते में है, जल्द ही वे बैठक में होंगे। जेडीएस की विधायक दल की बैठक से राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नादागौड़ा नहीं पहुंचे। 

ये भी पढ़ें - भाजपा ने गोवा-मणिपुर में चला था जो दांव, कर्नाटक में उल्टा पड़ा गले , अब राज्यपाल अपने विवेक से देंगे सरकार बनाने का निमंत्रण


खड़गे बोले- हमारे विधायक एकजुट

इस सब के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिक्कार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे सारे विधायक एकजुटे हैं। बैठक में जो विधायक नहीं पहुंचे वो भी जल्द आ जाएंगे। भाजपा हमारे विधायकों को डराने धमकाने में जुटी हुई है। भाजपा के पास इसके अलावा कोई काम नहीं है। 

ये भी पढ़ें - अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में आतंकी पुलिस पर हमला कर हुए फरार, सुरक्षाबलों का सर्च आॅपरेशन जारी

भाजपा विधायक दल ने मुझे नेता चुना

इससे इतर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए येदुरप्पा ने कहा हम राज्यपाल से मिलकर आए हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही उचित फैसला लेंगे। 

ये भी पढ़ें - लापता विधायकों के लिए दौड़ाए हेलीकॉप्टर, कांग्रेस ने विधायकों के लिए रिसॉर्ट में बुक हुए 120 कमरे, गुलाम नबी आजाद बोले- खूनी संघर्ष होगा

पाटिल का दावा- भाजपाई हमारे संपर्क में

इस सब के बीच कांग्रेस नेता एमबी पाटिल ने दावा किया कि हम सब साथ हैं और यह सब खबर गलत है कि हमारे विधायक बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में है। इस सब के बीच जेडीएस नेता कुमार स्‍वामी ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं । 

 

Todays Beets: