Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कर्नाटक सरकार पर संकट :-  कांग्रेस विधायक दल की बैठक कुछ देर , अभी तक नहीं पहुंचे कुछ  'लापता ' विधायक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कर्नाटक सरकार पर संकट :-  कांग्रेस विधायक दल की बैठक कुछ देर , अभी तक नहीं पहुंचे कुछ 

 नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा पर आए संकट के बादल खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं। जहां एक ओर कर्नाटक भाजपा के विधायकों को किसी भी खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए गुरुग्राम में रखा गया, उसी तरह कर्नाटक कांग्रेस के विधायकों को भी एक रिजॉर्ट में रखा गया, लेकिन यहां विवादों के चलते रविवार को दो कांग्रेसी विधायक रिजॉर्ट में आपस में भिड़ गए। वहीं पार्टी अपने चार विधायकों के अपने साथ होने की बातों को पूरे दावे से नहीं कह पा रही है। ये वही विधायक है जो गत शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में आए ही नहीं। बहरहाल, एक बार फिर से सोमवार दोपहर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें इन विधायकों को फिर से आने के लिए कहा गया है, लेकिन इन 4 कांग्रेसी विधायकों ने अपने आने की सहमति अभी तक नहीं दी है। 

सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया के गत 18 जनवरी को बुलाई गई विधायक दल की बैठक से वर्तमान सीएम कुमार स्वामी खुश नहीं थे वह चाहते थे कि मुंबई गए विधायक एक बार लौट आएं , फिर जाकर विधायक दल की बैठक बुलाई जाए, लेकिन उनके आने से पहले ही बैठक होने का अब विपरीत असर होने की आशंका, राज्य सरकार को सता रही है। 

बडगाम में बारिश के बीच सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, का 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत तीसरे से मुठभेड़ जारी 

इस सब से इतर रिजॉर्ट में रखे गए कांग्रेसी विधायकों में से एक आनंद सिंह और जेएन गणेश अपने आपस में भिड़ गए। इस दौरान आनंद सिंह को चोट आई है, जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती दर्ज करवाया गया है। खबरें तो यह हैं कि आनंद कांग्रेस की नीतियों से नाराज चल रहे हैं और एक अन्य विधायक के साथ भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बात को लेकर उनकी रिजॉर्ट में गणेश से बहस हुई, जिसके बाद दोनों में हाथापाई तक हो गई। बताया जा रहा है कि गुस्से में गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोलत मार दी थी। 


फ्लाइट 4.30 घंटे हुई लेट , गुस्साया इंडिगो एयरलाइंस का पायलट ड्यूटी पूरी होने की बात कहकर उतरा विमान से 

बहरहाल, इस मामले से सरकार और कांग्रेस ने इस झगड़े से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दोनों नेताओं के व्यापारिक और पारिवारिक मुद्दे को लेकर भिड़े हैं। इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।वहीं विधायक आनंद सिंह की पत्नी ने कांग्रेसी विधायक गणेश द्वारा किए गए हमले पर रोष जताते हुए , कांग्रेसी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की धमकी दी है। उन्होंने मुंबई में कहा कि अगर सही में मेरे पति पर हमला हुआ है तो मेरे बच्चे चुप नहीं बैठेंगे। 

 

Todays Beets: