Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM LIVE - मैसूर में मोदी बोले- जनता तय करे, उन्हें विकास के लिए कमिशन वाली सरकार चाहिए या मिशन वाली   

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM LIVE - मैसूर में मोदी बोले- जनता तय करे, उन्हें विकास के लिए कमिशन वाली सरकार चाहिए या मिशन वाली   

नई दिल्ली । कर्नाटक के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने बाहुबली सार्वजनिकअस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद वह मैसूर गए, जहां  महाराजा कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व के सालों में उनके द्वारा जनता की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम ने कहा- मैं कर्नाटक के लोगों का गुस्सा समझ सकता हूं, देश का नौजवान जाग चुका है। देश को लूटने देने के लिए तैयार नहीं है। मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि कर्नाटक में कमीशन वाली सरकार चाहिए या मिशन वाली सरकार चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वे भाजपा की मिशन वाली सरकार चुनने को ही चुनें। इस दौरान पीएम मोदी ने दो नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया। 

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही पूर्व में केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान पार्लियामेंट के अंदर जब रेल बजट रखा जाता था तो तमाम ट्रेनों की घोषणाएं होती थीं, लेकिन जब हमने सरकार में आकर इन योजनाओं के बारे में पूछा तो पता चला कि 1500 प्रोजेक्ट का संसद में ऐलान तो हुआ, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ। 

ये भी पढ़ें- मोदी के लिए बुरी खबर, विधानसभा के बाद अब निगम चुनावों में भी घटी सीटें, विपक्ष बोला-मोदी ने खोया जनाधार-राहुल स्वीकार

इस जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधने वाले पीएम मोदी ने कहा- मैंने बेंगलुरु में कहा था कि ये 10 प्रतिशत कमीशन का कारोबार है। लोग नाराज हो गए, कुछ ने मैसेज किया, फोन किया। कुछ ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आपकी जानकारी सही नहीं है, ये 10 नहीं ये इससे भी ज्यादा वाले हैं।'

जनसभा के दौरान मोदी ने अपनी सरकार के विकास के विजन को भी बताया। मोदी बोले- मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का मैसूर की धरती पर लोकार्पण करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, 'अगर हमें गरीब से गरीब की आवश्यकता पूरी करनी है तो हमें रेल नेटवर्क को और अधिक ताकतवर करना होगा. पिछले चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी पहले की तुलना में नई रेल लाइन बिछानी होगी। उनका दोहरीकरण करना होगा। 


ये भी पढ़ें-  PM MODI LIVE- श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सार्वजनिकअस्पताल का उद्घाटन 

वहीं मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर नेशनल हाईवे का 6 लेन में विस्तार करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि साढ़े 6 हजार करोड़ से ज्यादा लागत से 117 किमी का 6 लेन बनेगा, जिसके तहत दो हिस्सों में काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- कहाँ हैं 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार? चुप्पी चीख-चीख कर बताए

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश और बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, जानें किनकी खुली किस्मत!

Todays Beets: