Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक में मंत्री कर रहे SUV कार की मांग, कुमारस्वामी करते हैं 1.5 करोड़ की कार में सफर

प्रियंका गुप्ता
कर्नाटक में मंत्री कर रहे SUV कार की मांग, कुमारस्वामी करते हैं 1.5 करोड़ की कार में सफर

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार के बनते ही तकरार शुरू हो गई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे राज्य में मंत्रियों ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए मंहगी गाड़ियों की मांग शुरू कर दी है। कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जमीर अहमद ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से एसयूवी कार की मांग की है। मंत्री ने कार्मिक विभाग और प्रशासनिक सुधार  को खत लिखकर इनोवा की जगह एसयूवी कार देने को कहा है जबकि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने मंत्रियों से नई कार खरीदने, सरकारी दफ्तरों और घर के नवीनीकरण में ज्यादा खर्च न करने की अपील की है।

ये भी पढ़े-उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा-पीडीपी ‘ब्रेकअप’ पर साधा निशाना, कहा- इनका तलाक फि...

बता दें कि मंत्री का कहना है कि उन्हें एमयूवी चाहिए वे इनोवा में असहज महसूस करते हैं। इनोवा की ऊंचाई कम है और एसयूवी की ऊंचाई अधिक है इसलिए उन्हें आधिकारिक वाहन के रुप में एसयूवी चाहिए। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे अपनी खुद की गाड़ी का प्रयोग करेगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं और वो पॉपुलर हैं। उन्‍हें सब लोग जानते हैं। लेकिन मैं छोटी कार में जाऊंगा तो कोई नहीं जानेगा। विपक्ष ने मंत्री की कार की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि आज वे कार की मांग कर रहे हैं। कल को बड़े घर की मांग करेगें।


ये भी पढ़े-LIVE: अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

यहां आपको बता दें कि मंत्रियों को कार न खरीदने की हिदायत देने वाले मुख्यमंत्री 1.5 करोड़ की किमत वाली कार का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री के फिटनेस चेलज को उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उन्हें राज्य के फिटनेस की अधिक चिंता है। अब गाड़ियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विपक्ष के निशाने पर हैं।

गौरतलब है कि मंत्री जमीर अहमद कर्नाटक चुनाव से पहले ही जेडीएय छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस वजह से कुमारस्वामी से उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

Todays Beets: