Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

करणी सेना ने शिक्षा मंत्री को नाक-कान काटने की दी धमकी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
करणी सेना ने शिक्षा मंत्री को नाक-कान काटने की दी धमकी 

नई दिल्ली। अक्सर राजपूती अस्मिता की रक्षा की बात करने वाली करणी सेना एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा में आने का कारण राजस्थान की शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी हैं । करणी सेना ने शिक्षा मंत्री को नाक और कान काटने की धमकी दी है। धमकी के पीछे का कारण किरण माहेश्वरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान को बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने राजपूतों की तुलना बरसाती चूहों से की है। हालांकि शिक्षा मंत्री ऐसे किसी भी प्रकार के बयान देने की बात से इंकार किया है , जबकि करणी सेना ने विवादित बयान पर माफी मागने को कहा और साथ में चेताया कि अगर माफी नहीं मांगी तो भारी प्ररिणाम भुगतने होंगे।

बता दें कि शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति के द्वारा  भाजपा के खिलाफ किए जा रहे प्रचार को लेकर सवाल पूछा गया था , जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं जो बरसाती चूहे हैं, जो चुनाव आते ही बिलों से निकल आते हैं।


शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के बयान पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना ने वीडियो जारी कर सीधे तौर पर बता दिया है कि बीजेपी की ताकत राज्य में राजपूत समुदाय के समर्थन से ही मजबूत है और पिछले विधानसभा चुनावों में माहेश्वरी ने इन्हीं 'चूहों' के दम पर चुनाव जीता था और अब आगामी चुनावों में हम उन्हें सबक सिखाएंगे।"

महिपाल मकराना की ओर से जारी वीडियो में कहा गया है कि राजस्थान में राजपूतों के 40,000 वोट हैं जिनके जाने से पार्टी को बहुत नुकसान होगा इसलिए किरण माहेश्वरी को तुरंत माफी मांगनी होगी और राज्य सरकार को इस संबंध में  बयान जारी करना होगा। आगे वीडियो में महिपाल मकराना ने कहा हम महिलाओं की इज्जत करते है, लेकिन हम यह सहन नहीं करेगें कि कोई महिला राजपूत समुदाय का अपमान करे ।वहीं शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने उनके भाषण के तोड-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी किरण माहेश्वरी के बयान की निंदा की और मांफी मांगने का कहा।

Todays Beets: