Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल संसद में मिले पीएम मोदी से , यमुना के दोनों ओर लेक बनाकर पानी स्टोर करने का दिया प्रस्ताव

अंग्वाल संवाददाता
केजरीवाल संसद में मिले पीएम मोदी से , यमुना के दोनों ओर लेक बनाकर पानी स्टोर करने का दिया प्रस्ताव

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी और कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है ।  दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य को दोनों को मिलकर काम करना चाहिए । दिल्ली भी केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी और उम्मीद है कि केंद्र भी दिल्ली को पूरा सहयोग देगा । इस दौरान सीएम केजरीवाल ने जहां पीएम के सामने यमुना के पानी का मुद्दा उठाया , वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने का न्योता भी दिया । उन्होंने पीएम को बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा है । हालांकि इससे पूर्व केजरीवाल पीएम मोदी पर कई कटाक्ष करने के साथ ही उन्हें केंद्र की सत्ता से दूर करने के लिए अपने धुर विरोधियों से हाथ मिलने को तैयार हो गए थे।

 

दिल्ली में पानी संकट का रखा मुद्दा

इस मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने यमुना के पानी का मुद्दा रखा । उन्होंने कहा, दिल्ली में पानी मिलने की जो व्यवस्था बनाई गई थी वह वर्ष 1994 में हुई थी । उसके बाद से आज दिल्ली की आबादी में काफी इजाफा हो गया है । पहले आबादी कम थी लेकिन अब आबादी के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा है । यह एक बड़ी समस्या है । यमुना में जो पानी बह जाता है उसकी पूरी योजना हमारे पास है । यमुना के दोनों तरफ लेक बनाकर पानी स्टोर किया जाए ।  इससे पूरे साल दिल्ली वालों को पानी की परेशानी नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अभी बरसात में 1 महीने का समय है तो इस वक्त कुछ किया जा सकता है। ताकि दिल्ली वाले परेशानी से बच सकें ।

 

पीएम सरकारी स्कूलों को देखेंगे तो मनोबल बढ़ेगा

इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर भी पीएम से चर्चा की । उन्होंने पीएम मोदी को सरकारी स्कूलों में आने का न्योता दिया । उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों और शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने अच्छा काम किया है ।  दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अगर प्रधानमंत्री देखेंगे तो उनका मनोबल बढ़ेगा । इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक देखने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया ।

Loksabha Live - हंगामे के साथ कानून मंत्री ने लोकसभा में फिर पेश किया तीन तलाक बिल


 

पूर्व में आलोचना करते रहे हैं पीएम मोदी की

बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तंज कसते हुए उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि उनके इशारे पर उन्हें दिल्ली में काम नहीं करने दिया जा रहा है । इतना ही नहीं अफसरों के ट्रांसफर और नियुक्ति के मामले को लेकर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर फैसला आना बाकी है । इतना ही नहीं नई सरकार के गठन के बाद जब पीएम मोदी ने एक देश एक चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई तो उसमें केजरीवाल ने जाने से मना कर दिया था ।

 

 

 

 

 

 

Todays Beets: