Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर आपके पास हैं कटे-फटे नोट तो परेशान न हों, जानें कैसे बदल सकते हैं  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आपके पास हैं कटे-फटे नोट तो परेशान न हों, जानें कैसे बदल सकते हैं  

नई दिल्ली। अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप इसे बैंक में देकर या फिर सरकारी बिल देकर भुना सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे नोटों को बदलने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नोट की स्थिति के अनुसार उसका पूरा या आधा मूल्य दिया जाएगा। ये नोट रिजर्व बैंक के नोट रिफंड नियम 2009 के अनुसार बदले जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह के नोट बदले जा सकते हैं। 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के नए दिशा निर्देश के अनुसार ऐसे नोट जो बुरी तरह गंदे हो गए हो या जिनके दो टुकड़े हो गए हों लेकिन उनमें कोई जरूरी फीचर गायब न हुआ हो तो उनसे सरकारी बकाया हाउस टैक्स, सीवर टैक्स, वाटर टैक्स, बिजली बिल आदि का भुगतान किया जा सकता है। साथ ही बैंक काउंटर पर उन्हें जमा किया जा सकेगा। 

इसके साथ ही 2 से ज्यादा टुकड़ों में बंट चुके नोट या फिर एक हिस्सा गायब हो चुके नोटों को किसी भी बैंक की शाखा में देकर बदले जा सकते हैं। हां अगर नोटों पर कोई नारा या फिर राजनीतिक संदेश लिखा हुआ है तो उसे नहीं बदला जा सकेगा। जानबूझकर काटे या फाड़े गए नोटों को भी नहीं बदला जाएगा। बड़ी संख्या में कटे-फटे नोटों को बदलवाने वाले का नाम पुलिस को बताया जाएगा ताकि उसकी जांच की जा सके। 


ये भी पढ़ें - ईरान में परेड कर रही सेना पर आतंकी हमला, 8 सैनिकों की मौत 20 से ज्यादा घायल

आरबीआई ने 50 रुपए या उससे ज्यादा मूल्य के कटे-फटे नोटों को लेकर महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। जिसके तहत यदि ये नोट 40 फीसदी से ज्यादा हिस्से में बंटे होंगे तो ऐसे में पूरा रिफंड मिलेगा।  2000 के नोटों के लिए भी नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत इगर 2000 रुपए का क्षतिग्रस्त नोट का बड़ा टुकड़ा 88 वर्ग सेमी या उससे बड़ा है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक संबंधित व्यक्ति को पूरा रिफंड करेगा लेकिन अगर क्षतिग्रस्त नोट का बड़ा टुकड़ा 44 वर्ग सेमी या उससे छोटा है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक संबंधित व्यक्ति को 1000 रुपए रिफंड करेगा। 

Todays Beets: