Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू की हालत फिर बिगड़ी, दिल्ली एम्स किया जाएगा रेफर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू की हालत फिर बिगड़ी, दिल्ली एम्स किया जाएगा रेफर

नई दिल्ली। चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर किया जा सकता है। फिलहाल उनका इलाज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में चल रहा है। रिम्स के 8 डाॅक्टर लालू प्रसाद की देखभाल कर रहे हैं। आरआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया  कि मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद को एम्स दिल्ली भेजने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बुधवार को उन्हें एम्स के लिए रेफर किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में फैसला टाल दिया गया था। इसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। अब इस मामले में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें - कोयंबटूर में भाजपा जिला सचिव पर पेट्रोल बम से हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी


बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में उन्हें पहले ही दोषी करार दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लेखाकार जनरल (1990 के दशक) के तीन अधिकारियों को मामले में पार्टी बनाए जाने की मांग की गई थी। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को उक्त याचिका स्वीकार कर ली थी। 

गौरतलब है कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के अलावा 29 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पूर्व आईएएस अधिकारी और पशुपालन अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले अदालत द्वारा चारा घोटाले के तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को और दो मामलों में जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी ठहराया जा चुका है।

Todays Beets: