Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकियों की धमकी पर घाटी के लोगों का हौंसला भारी, बड़ी संख्या में मतदान करने निकले लोग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकियों की धमकी पर घाटी के लोगों का हौंसला भारी, बड़ी संख्या में मतदान करने निकले लोग

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धमकियों के बावजूद पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह से ही भारी संख्या में मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं घाटी में इंटरनेट सेवा भी स्थगित कर दी गई है। अलगाववादी नेताओं ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए आज कश्मीर बंद का आह्वान किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हुर्रियत (जी) प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी, हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया है जबकि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक पहले से जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि बंद के दौरान किसी भी तरह से भीड़ जमा न हो इसके लिए बनिहाल से बारामुला के बीच रेल सेवाएं भी आज स्थगित कर दी गई हैं। शरुआती दौर में कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायत आई लेकिन उसे तत्काल  सही कर दिया गया। घाटी के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में वे अपने घरों से बाहर आकर मतदान किया।

यहां बता दें कि आतंकी संगठनों ने स्थानीय लोगों को चुनाव में शामिल न होने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर लोगों ने अपने नाम वापस नहीं लिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। वोटिंग के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्र दक्षिणी कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।  गौर करने वाली बता है कि पहले चरण में पूरी रियासत में 321 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें 1204 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जम्मू संभाग में 1000, कश्मीर में 138 व लद्दाख में 66 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अनशन पर बैठे संत को पुलिस ने जबरन उठाया, अस्पताल में कराया भर्ती


चुनाव के चलते जम्मू विश्वविद्यालय की 8 और 10 अक्तूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में चुनाव वाले दिन छुट्टी रहेगी। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने निकाय चुनाव को देखते हुए जनरल टीचर पदों के लिए होने वाली काउंसिलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है।

पहले चरण में यहां होगा मतदान

जम्मू संभाग - जम्मू नगर निगम, बिश्नाह, अरनिया, आरएस पुरा, घो मन्हासा, अखनूर, ज्योड़ियां, खौड़, राजोरी, थानामंडी, नौशेरा, सुंदरबनी, कालाकोट, पुंछ व सुरनकोट।

कश्मीर संभाग -श्रीनगर नगर निगम (वार्ड नं-16, 17 व 74), कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, बडगाम, कोकरनाग, कारगिल व लेह। 

Todays Beets: