Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुरादाबाद से लश्कर का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, गोधरा कांड का आरोपी भी रहा है फरहान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुरादाबाद से लश्कर का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, गोधरा कांड का आरोपी भी रहा है फरहान

मुरादाबाद । ATS और IB ने गोधरा कांड के आरोपी व लश्कर आतंकी फरहान को जारी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र से इस आंतकी को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ समय से वह मुराबाद में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। हाल में उसके बारे में गुप्त सूचनाएं मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने उसके खिलाफ जाल बिछाया और नोएडा एटीएस, आईबी और मुगलपुरा टीम के साथ मिलकर उसे दबोचने में कामयाबी पाई। इस समय उससे किसी गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि फरहान को वर्ष 2009 में दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन स्टेशन पर हथियारों से साथ पकड़ा था। हालांकि बाद में वह जमानत पर छूट गया और इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे कुवैत चला गया। कुछ साल वहां रहने के बाद वह पिछले कुछ समय से नकली नाम और पासपोर्ट के सहारे भारत लौटा और पहचान छिपाकर मुराबाद में रह रहा था। खुफिया एजेंसियों को पिछले दिनों उसके बारे में कुछ गुप्त जानकारियां मिलीं, जिसके बाद से नोएडा एटीएस, आईबी उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी थीं। 


हाल में सूचना मिली की लश्कर का यह आतंकी इन दिनों मुरादाबाद में रह रहा है। अपने नेटवर्क सक्रिय करते ही फरहान की पहचान कर ली गई। इसके बाद एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुरुवार रात उसे मुगलपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से फर्जी पासपोर्ट के साथ ही फर्जी राशन कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है। उसके दस्तावेजो में उसका नाम फरहान अहमद अली दर्ज है।बता दें कि फरहान लश्कर का सक्रिय सदस्य है। 6 अगस्त 2007 को दिल्ली की स्पेशन टीम ने उसे पोटा कानून के तहत गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे सजा सुनाई लेकिन 2009 में वह दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत पर छूट गया था। हालांकि कोर्ट ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था लेकिन वह नकली पासपोर्ट बनवाकर कुवैत भाग गया था। 

बहरहाल, अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह इतने दिनों किन गतिविधियों में लिप्त रहा। वह मुरादाबाद कैसे पहुंचा, यहां उसे किसने मदद की। इसके साथ ही उससे लश्कर के अन्य सक्रिय आतंकियों के बारे में भी पूछा जा रहा है। 

Todays Beets: