Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरोध में आज बिहार बंद, ट्रेन और सड़क जाम करने से आम लोग परेशान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरोध में आज बिहार बंद, ट्रेन और सड़क जाम करने से आम लोग परेशान

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड पर गुरुवार को लेफ्ट पार्टी के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद का व्यापक असर देखा जा रहा हैै। आरा, जहानाबाद और खगड़िया में ट्रेनों को रोक दिया गया है जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एहतियात के तौर पर कई स्कूलों और काॅलेजों को बंद कर दिया गया है। बंद समर्थकों ने सड़कों को जामकर दिया है जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण का मामला पिछले कई दिनांे से तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को इस बात को लेकर वाम दलों के साथ ही विपक्षी पार्टियों के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है लेकिन प्रदर्शकारियों के द्वारा रेल और सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर देने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह नजर आएंगे भारतीय मेहमान, जानें किन्हें मिला न्योता


यहां बता दें कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 29 लड़कियों के यौन शोषण मामले का खुलासा होने के बाद विपक्षी पार्टी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस मामले में बालिका गृह संचालक ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद बालिका गृह दूसरी बालिका गृहों से कई छात्राओं और महिलाओं के गायब होने की बातें सामने आ रहीं हैं। इससे प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। 

 

शेखपुरा में बिहार बंद समर्थकों ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और रेलवे ट्रैक को भी जाम किया है। बंद समर्थकों में वामपंथी दल, राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और सभी बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 

Todays Beets: