Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - पत्रकार हत्या कांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा , पूरी उम्र कटेगी सलाखों के पीछे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - पत्रकार हत्या कांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा , पूरी उम्र कटेगी सलाखों के पीछे

पंचकुला । पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुरुवार पंचकुला की सीबीआई ने उम्रकैद की सजा सुनाई । कोर्ट ने पत्रकार की हत्या में शामिल अन्य 3 दोषियों हालांकि सीबीआई ने इस मामले में राम रहीम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी। बता दें कि अपनी दो अनुयायियों के दुष्कर्म के मामले में राम रहीम पहले से 20 साल के कारावास की सजा रोहतक की सुनरिया जेल में काट रहा है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए राम रहीम को यह सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने तीन अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है।

पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में गुरुवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट में बचाव पक्ष ने जहां राम रहीम को सजा में राहत देने की मांग की, वहीं सीबीआई ने फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग की थी। सीबीआई ने इस दौरान यह भी मांग की पीड़ित परिवार को पिछले 16 सालों में जो प्रताड़ना सहनी पड़ी है उसके लिए पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया जाए। इतना ही नहीं कोर्ट ने तय किया है कि साधवी के शोषण मामले में 10-10 साल की सजा पूरी काटने के बाद इस मामले में 20 साल की सजा राम रहीम को जेल में काटनी होगी। 


बता दें कि पिछली 11 जनवरी को  पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सजा का ऐलान 17 जनवरी को करने का ऐलान किया था। इस दौरान राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था। कोर्ट के इस फैसले से पहले पंचकुला के साथ ही हरियाणा के कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी गई थी । इतना ही नहीं राम रहीम की सजा को देखते हुए पंचकुला समेत हरियाणा के उन तमाम शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव है. पत्रकार हत्याकांड में राम रहीम के अलावा 3  और लोगों को आईपीसी की धारा 302  यानी हत्या और 120 बी यानी आपराधिक साजिश के तहत दोषी ठहराया गया था। 

इसके अलावा सिरसा में कल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. सिरसा में दो महिला पुलिसबल की कंपनी समेत कुल 12 कंपनियां बाहर से मंगवाई गई हैं। यहां सीआरपीएफ की 2 टुकड़ियां को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा पंचकुला, फतेहाबाद में सुरक्षा सख्त है।बता दें कि यह हत्याकांड वर्ष 2002 यानी 16 साल पुराना है। कुछ लोगों ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी क्योंकि छत्रपति लगातार अपने समाचार पत्र में डेरे में होने वाले दुराचार को लेकर खबर प्रकाशित कर रहा था। हत्या के बाद परिजनों ने राम रहीम समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उनकी याचिका पर कोर्ट ने इस हत्याकांड की जांच नवंबर 2003 को सीबीआई के हवाले कर दी थी. 2007 में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए गुरमीत सिंह राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था। 

Todays Beets: