Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरी दिल्ली में रहना होगा महंगा, नगर निगम वसूलेगा प्रोफेशनल और बेटरमेंट टैक्स

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरी दिल्ली में रहना होगा महंगा, नगर निगम वसूलेगा प्रोफेशनल और बेटरमेंट टैक्स

नई दिल्ली। अगर आप उत्तरी दिल्ली में रहते हैं तो सावधान हो जाएं। उत्तरी नगर निगम अब यहां रहने वाले लोगों की आय के हिसाब से प्रोफेशनल टैक्स लेने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ढाई लाख से ज्यादा कमाने वालों से सालाना 1200 से 2500 रुपए टैक्स वसूलने की तैयारी में जुटा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सामने कमिश्नर ने प्रोफेशनल टैक्स वसूलने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि नगर निगम इस टैक्स को वसूलने के लिए एक सेल बनाएगा, और यह सेल आयकर विभाग की मदद से इस काम को अंजाम देगा। 

यह है प्रस्ताव 

2.5 लाख सालाना कमाने वालों से 1200 रुपए टैक्स

5 से 10 लाख सालाना आमदनी वालों से 2400 रुपए

10 लाख से ज्यादा आमदनी वालों से 2500 रुपए सालाना टैक्स लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - अब संसद की कैंटीन में कैश नहीं ‘फूड कार्ड’ चलेगा, डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा 


प्रोफेशनल/प्रापर्टी टैक्स

गौरतलब है कि एनडीएमसी के अतिरिक्त कमिश्नर रेणु जगदेव ने बताया कि इसके लिए अलग सेल बनाकर आयकर विभाग से भी डाटा इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी जो इन्कम स्लैब बनाया है उसी के मुताबिक टैक्स वसूल किया जाएगा। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम करीब 3300 करोड़ रुपये के घाटे में चल रही है। ऐसे में निगम अब प्रापर्टी टैक्स में भी 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का मन बनाया है। 

बेटरमेंट टैक्स

यही नहीं अगर आपके इलाके के आसपास फ्लाईओवर या मेट्रो स्टेशन बना तो संपत्ति कर के अलावा आपको बेटरमेंट टैक्स के तौर पर 15 फीसदी ज्यादा देना पड़ेगा। बता दें कि एनडीएमसी के कमिश्नर मधुप व्यास ने कहा कि बेटरमेंट टैक्स उन्हीं काॅलोनियों से वसूला जाएगा, जहां निगम के द्वारा बेहतरी का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर निगम के प्रयास से वहां से मेट्रो गुजरी है तो इससे प्रापर्टी की कीमतों मंे भी बढ़ोतरी हुई है। वहां से बेटरमेंट टैक्स वसूला जाएगा। उत्तरी दिल्ली नगर निगम को उम्मीद है कि प्रोफेशनल टैक्स से करीब 100 करोड़ और बेटरमेंट टैक्स से करीब 450 करोड़ की आमदनी होगी, जिससे निगम की माली हालत में काफी सुधार होगा। 

  

Todays Beets: