Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक और प्याज उत्पादक किसान का दर्द आया सामने, बिक्री के बाद बचे 6 रुपये सीएम को भेजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक और प्याज उत्पादक किसान का दर्द आया सामने, बिक्री के बाद बचे 6 रुपये सीएम को भेजा

मुंबई। केंद्र सरकार के किसानों की आय को दोगुना करने के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। प्याज की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट की वजह से महाराष्ट्र के किसान काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी लागत के बराबर भी दाम नहीं मिल रहा है। अहमदनगर जिले में एक किसान ने प्याज की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट और प्याज बेचने के एवज में मिलने वाली मामूली रकम को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने की खातिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 6 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के किसान श्रेयस अभाले ने थोक बाजार में 2657 किलो प्याज 1 रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास महज 6 रुपए बचे। सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए श्रेयस ने इस रकम को मुख्यमी को मनी आॅर्डर कर दिया है। 


ये भी पढ़ें - शरद यादव ने अपनी ' गंदी बात ' के लिए CM वसुंधरा राजे से मांगी माफी

आपको बता दें कि इससे पहले भी नासिक के एक किसान ने प्याज को बेचने के बाद मिली रकम को प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज दिया था। इसके बाद पीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री से बात की थी। यहां बता दें कि प्याज का उत्पादन करने वाले किसान श्रेयस ने कहा, ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ 6 रुपए बचे।’’ उसने कहा कि वह इससे काफी निराश हुआ और मुख्यमंत्री को 6 रुपए का मनी ऑर्डर भेजने का फैसला किया ताकि इस स्थिति की तरफ उनका ध्यान दिलाया जा सके। 

Todays Beets: