Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आगामी चुनाव में भाजपा को पटकनी देने के ‘ममता फाॅर्मूला ने दिखाया असर, अन्य राज्यों में हो सकता है गठबंधन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आगामी चुनाव में भाजपा को पटकनी देने के ‘ममता फाॅर्मूला ने दिखाया असर, अन्य राज्यों में हो सकता है गठबंधन

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए गठबंधन के द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नया फाॅर्मूला बना रही हैं। गौर करने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में कैराना, गोरखपुर और फूलपुर में विपक्षी गठबंधन की सफलता के बाद अब कर्नाटक लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जदएस-कांग्रेस गठजोड़ ने भाजपा को पटकनी देकर साल 2019 की विपक्ष की रणनीति को खासी धार दी है। 

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ एक फाॅर्मूला दिया था कि जिस राज्य में क्षेत्रीय दल मजबूत स्थिति में है वहां कांग्रेस को उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से राज्यों में अगुआ की भूमिका त्यागने की भी सलाह दी थी। खासतौर पर कर्नाटक में कांग्रेस ने जदएस की अगुवाई में लड़कर इस प्रयोग की सफलता का संकेत दे दिया है।

ये भी पढ़ें - यूपी में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी, अब ‘अयोध्या’ होगा फैजाबाद का नाम


यहां बता दें कि यूपी और कर्नाटक में हुए उपचुनावों के नतीजों ने दूसरे राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन का रास्ता खोल दिया है। खबरों के अनुसार कांग्रेस असम में इत्र व्यापारी बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ हाथ मिला सकती है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि भाजपा के लिए यह सबक है कि उनके खिलाफ गठबंधन की रणनीति काम कर रही है। कर्नाटक लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 3-1 के नतीजे विराट कोहली की टीम की जीत की तरह है।

Todays Beets: