Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, दूसरे राज्यों से मंगवाकर कमी पूरी की जाएगी - मनोहर पर्रिकर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, दूसरे राज्यों से मंगवाकर कमी पूरी की जाएगी - मनोहर पर्रिकर

पणजी/ नई दिल्ली । देश में जारी बीफ विवाद के बीच में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के एक बयान ने राजनीति गलियारे में विपक्ष को मोदी सरकार पर हल्ला बोलने का एक और मौका दे दिया है। गोवा विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए पर्रिकर ने अपने राज्य की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह अपने राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। वह जरूरी बीफ को अपने पड़ोसी राज्य कर्नाटक से मंगवाएंगे। उनके इस बयान को कांग्रेस ने भाजपा के दोहरे चत्रिण का प्रमाण करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि एक ओर तो भाजपा की शह पाकर कुछ लोग बीफ रखने के शक पर भी लोगों की धुनाई करने के साथ ही उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं, वहीं उनके मुख्यमंत्री बीफ को लेकर इस तरह का बयान देते हैं। 

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में बजरंग दल की गुंडागर्दी, थाने पर हमला कर अपने सा​थी को छुड़ाया

बता दें कि गोवा विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मनोहर पर्रिकर ने सूबे की जनता को आश्वस्त किया कि वह राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। सदन में पर्रिकर ने कहा कि कर्नाटक से बीफ आना जारी रहेगा ताकि लोगों को बीफ की कमी न हो। इतना ही नहीं उन्होंने सदन में अन्य दूसरे राज्यों से भी बीफ मंगाने का आश्वासन दिया। 

ये भी पढ़ें-बेटियों की जिद के आगे झुकी दिल्ली सरकार, स्कूलों के समायोजन के आदेश लिए वापस


उनके इस बयान पर कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा बीफ को लेकर कुछ बयान देती है और उनके मुख्यमंत्री का बयान उनसे बिल्कुल अलग आता है। बीफ को मुद्दा बनाकर कई लोगों की पिटाई की जा रही है, जबकि गोवा के मुख्यमंत्री खुद राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देने का दावा कर रहे हैं। यहां तक कि वह दूसरे राज्यों से बीफ मंगवाकर लोगों की मांग को पूरा करेंगे। यह सब भाजपा की दोहरी नीतियों को उजागर करता है। 

बता दें कि भाजपा विधायक के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम पर्रिकर ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के एकमात्र बूचड़खाने में प्रतिदिन करीब दो हजार किलोग्राम बीफ तैयार होता है। राज्य में करीब 2800 किलोग्राम बीफ की खपत होती है। ऐसे में बीफ का संकट पैदा न हो इसलिए पड़ोसी राज्यों से पशुओं की खरीद जारी रहेगी। 

ये भी पढ़ें- शशिकला को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का खुलासा करने वाली DIG जेल डी रूपा का तबादला

हालांकि इस दौरान बता दें कि बीफ, गौमांस के साथ भैस के मांस को भी कहा जाता है। 

Todays Beets: