Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बैंक नहीं बल्कि बाजार तय करेगा होम लोन की ब्याज दरें , घर लेने वालों को होगा बड़ा फायदा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बैंक नहीं बल्कि बाजार तय करेगा होम लोन की ब्याज दरें , घर लेने वालों को होगा बड़ा फायदा 

नई दिल्ली । अगर आप अपने नए घर लेने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप कुछ महीने और रुक जाएं। असल में हम यह बात इसलिए कह रहे है क्योंकि अप्रैल 2019 से होम लोन के लिए ब्याज दरें बैंक नहीं बल्कि बाजार तय करेगा। वित्त वर्ष 2019-2020 में सभी बैंकों के लिए अनिवार्य होगा कि वह सभी होम लोन के फ्लोटिंग  रेट बाहरी बेंचमार्ग के आधार पर तय करेंगे। इसका सीधा मतलब ये माना जाए कि RBI जब भी ब्याज दरों में कमी करेगी , उसका तत्काल भाग लोगों को मिल सकेगा।

आरबीआई द्वारा ब्याज दरें कम करने की सूरत में बैंकों को तत्काल अपनी ब्याज दरों को एक कॉमन बेंचमार्क के आधार पर तय करना होगा। इतना ही नहीं उन्हें इसका स्प्रेड लोन की पूरी अवधि को एक ही समान रखना होगा। जानकारों का कहना है कि आरबीआई की इस मुहिम से लोन लेकर घर लेने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- देश में आतंकी हमलों से ज्यादा खतरनाक हैं हमारी गड्ढे वाली सड़कें

अंग्रेजी अखबार TOI में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक , आरबीआई ने अप्रैल 2019 से सभी बैंकों के लिए फ्लोरिंग रेट के लोन को बाहरी बेंचमार्क के तहत तय करना अनिवार्य कर दिया है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वानाथन के अनुसार , लोन पर ट्रांसपेरेंसी को बढ़ाने की दिशा में कुछ कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसके तहत कर्ज पर ब्याज दलों को अप्रैल 2016 में बेस रेट की जगह पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स से लिंक किया गया था। इसी को अब आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसी के तहत अब बैंकों के लिए इसे अनिवार्य किया जा रहा है। 


अयोध्या विवादित ढांचा की 26वीं बरसी आज, इकबाल अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा चाक-चौबंद

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक , इस लोन को या तो RBI के पॉलिसी रेटो रेट या फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मुहैया करवाने जाने वाले भारत सरकार से 91 दिनों के ट्रेजरी बिल यील्ड से लिंक करना होगा। इसके अलावा आप इसे FIIL की ओर से पेश किए जाने वाले 182 दिनों के ट्रेजरी बिल यील्ड या किसी अन्य बेंचमार्क मार्केट इंटरेस्ट रेट से लिंक कर सकते हैं।

बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिवार से मिले सीएम योगी, परिवार को पेंशन और नौकरी का आश्वासन

Todays Beets: