Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

30 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नहीं कराया, तो लगेगा हर रोज 5 रुपये जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
30 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नहीं कराया, तो लगेगा हर रोज 5 रुपये जुर्माना

नई दिल्ली।

राष्ट्रीय विधि आयोग ने सभी धर्मों में शादी का पंजीकरण अनिवार्य करने और पंजीकरण न कराने पर जुर्माना लगाए जाने की सिफारिश की है। आयोग ने इसके लिए केंद्र सरकार से नया कानून बनाने की भी सिफारिश की है। आयोग की सिफारिशों के अनुसार, अगर शादी के 30 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता है, तो रजिस्ट्रार 5 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क ले​कर रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके साथ ही विधि आयोग ने शादी के रजिस्ट्रेशन को आधार से जोड़ने का भी सुझाव दिया है, ताकि सभी जगह समान रूप से रिकार्ड जांचा जा सके।

ये भी पढ़ें - देश में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना हो सकता है अनिवार्य, मोदी सरकार ला सकती है नया कानून

आयोग की 270वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी धर्मों के लोगों के लिए शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य किया जाना चाहिए। शादी समारोह के 30 दिनों के भीतर पंजीकरण हो जाना चाहिए। आयोग ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ एक्ट, 1969 में संशोधन कर विवाह पंजीकरण को भी शामिल करने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें -  अमेरिका की चेतावनी के बाद भी नहीं माना उत्तर कोरिया, किया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

आयोग ने ​रिपोर्ट में कहा कि विवाह पंजीकरण से विवाह धोखाधड़ी रुकेगी। वैवाहिक रिकॉर्ड न होने के कारण कुछ लोग पत्नी को पत्नी मानने से इनकार कर देते हैं। सामाजिक मान्यता और कानूनी सुरक्षा से महिलाओं को वंचित रखा जाता है। बता दें कि कानून मंत्रालय ने गत 16 फरवरी को रिफरेंस भेज कर आयोग से विवाह पंजीकरण अनिवार्य करने पर विचार करने को कहा था।


ये भी पढ़ें -  विश्व स्तरीय रोबोट प्रतियोगिता के लिए अमेरिका ने अफगानी लड़कियों को नहीं दिया वीजा, जानिए अब कैसे होंगी शामिल

रिपोर्ट की खास बातें

- जन्म और मृत्यु पंजीकरण की तरह विवाह पंजीकरण की जिम्मेदारी भी रजिस्ट्रार की हो।

- अगर बिना किसी उचित कारण के शादी के पंजीकरण में देर की गई तो पांच रुपए प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाए।

- जुर्माना एक निश्चित तिथि से ही लगाया जाएगा और उसकी राशि देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 100 रुपए होगी।

Todays Beets: