Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - मेजर विभूति को अंतिम विदाई देने फिर उमड़ा देहरादून , पत्नी अंतिम सेल्यूट कर बोली- तुम हमेशा दिल -दिमाग में रहोगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क

LIVE - मेजर विभूति को अंतिम विदाई देने फिर उमड़ा देहरादून , पत्नी अंतिम सेल्यूट कर बोली- तुम हमेशा दिल -दिमाग में रहोगे

देहरादून/मेरठ । पुलवामा में 18 घंटे तक आतंकियों से चली मुठभेड़ में शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल की मंगलवार को शुरू हुई अंतिम यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। देहरादून के लोगों के् लिए यह लगातार दूसरा दिन था जब वे अपने शहर के वीर सपूत की शहादत को सलाम करने के लिए सड़कों पर आए थे। हजारों की संख्या में एक बार फिर से लोग मेजर ढौड़ियाल की अंतिम विदाई यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शहीद मेजर की पत्नी ने अंतिम सेल्यूट करते हुए ताबूत को चूमते हुए कहा -आई लव यू विभूति , तुम दिल-दिमाग में हमेशा रहोगे। वहीं मेरठ के सिपाही शहीद अजय कुमार की शहादत पर पूरा शहर भारत माता की जय- अजय कुमार अमर रहें के नारों से गुंजायमान नजर आया। शहीद सिपाही अजय कुमार का ढाई साल का बेटा पिता की शहादत पर आए लोगों को देखकर रोता रहा। वहीं रेवाड़ी के शहीद सिपाही हरिपाल की अंतिम यात्रा की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पत्नी बोली-मिस यू...हमेशा दिल में रहोंगे

कश्मीर में शहीद हुए मेजर वीएस ढौंडियाल को आखिरी विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान शहीद मेजर की पत्नी के आंसू रो-रोकर सूख चुके थे। अंतिम यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने अपने पति को अंतिम सेल्यूट किया और फिर बोलीं, तुम बहुत याद आओगे, हमेशा दिल में रहोगे। इस दौरान वह ताबूत को चूमते हुए आई लव यू विभूति कहती रहीं। बता दें कि मेजर विभूति की 10 महीने पहले ही निकिता से लव मैरिज हुई थी।


मेरठ में जनसैलाब उमड़ा

इसी क्रम में मेरठ से शहीद सिपाही अजय कुमार की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पता। सिपाही अजय कुमार के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका एक ढाई साल का बेटा है। अजय की अंतिम विदाई के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद हुए हैं। उनके अंतिम संस्कार में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं शहीद अजय का ढाई साल का बेटा उन्हें मुखाग्नि देंगे।  

Todays Beets: