Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- चुनावों के मद्देनजर बसपा नई रणनीति पर काम कर रही है, भाजपा की अराजकता जारी - मायावती

अंग्वाल संवाददाता
LIVE- चुनावों के मद्देनजर बसपा नई रणनीति पर काम कर रही है, भाजपा की अराजकता जारी - मायावती

लखनऊ । यूपी में लोकसभा के उपचुनावों में सपा-बसपा गठबंधन की जीत और राज्यसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार शाम एक पत्रकार वार्ता करते हुए  भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त की, जिसके चलते राज्यसभा चुनावों के परिणाम उनके पक्ष में गए। हालांकि सरकार ने ईडी और सीबीआई जैसे हथकंडों का उपयोग किया। विपक्षी दलों के नेताओं को वोट देने से रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए। भाजपा की अराजकता बदस्तूर जारी है। अब भाजपा को चुनावों में हराने के लिए  बसपा नई रणनीति पर काम कर रही है, जो आगामी चुनानों में नजर आएगी। 

मायावती ने भाजपा पर ताबड़तोड़ आरोप लगाए हुए कहा कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हुए लोकसभा के उपचुनावों में भाजपा को सपा-बसपा गठबंधन ने हराया। इसके बाद भाजपा को तारे नजर आ गए। बावजूद इसके राज्यसभा चुनावों में भाजपा ने अपनी खरीद फरोख्त करने से बाज नहीं आई। इतना ही नहीं भाजपा के पुराने चाल चलन को देखते हुए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल अपने पक्ष में किया गया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा ने सभी हथकंडे अपनाकर बसपा के उम्मीदवार को राज्यसभा चुनावों में हराया है। 


बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा ने अपनी साजिश के तहत सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। हालांकि हमारी पार्टी के भी एक दगाबाज विधायक ने अपनी अंतरआत्मा की बात कहते हुए भाजपा के पक्ष में वोट दिया था, जिसे हमने पार्टी से निलंबित कर दिया है। भाजपा ने भय और आतंक का माहौल पैदा कर दिया है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और गुरू-चेले की जोड़ी को इसका पता चल जाएगा।

Todays Beets: