Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान ' बन रहा है तो आतंकियों पर भी 'नई कार्रवाई' की जाए - विदेश मंत्रालय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर

नई दिल्ली । भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उस पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है। पहले पाक ने भारत के दो पायलटों को पकड़ने की बात कही थी, लेकिन झूठ सामने आने पर एक पायलट हिरासत में होने की बात कही। भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई कार्रवाई के दौरान अमेरिका से मिला F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल करने पर भी पाकिस्तान ने झूठ बोला । हालांकि भारत ने यूएन में एफ-16 विमान इस्तेमाल किए जाने के सबूत पेश किए हैं। आलम ये है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं वह भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के स्थल बालाकोट में विदेशी मीडिया को नहीं जाने दे रहा है। ऐसा कर वह मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने आपको 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादियों खिलाफ 'नई कार्रवाई' करनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि UN ने पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन पाकिस्तान इसको नकार रहा है। जैश को पाकिस्तान क्यों बचा रहा है और उसके प्रवक्ता की तरह क्यों बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दिनों हुई वायुसेना की कार्रवाई में मात्र 1 विमान खोया है लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उसने दो विमानों को मार गिराया था लेकिन इससे संबंधित कोई सबूत वह नहीं दे पाया है। अगर उनके पास दूसरे भारतीय विमान को मार गिराने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने उस वीडिय को क्यों नहीं रखते ।


उन्होंने कहा कि इस सब से इतर भारत के पास चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने F-16 विमान का इस्तेमाल किया था और विंग कमांडर अभिनंदन के मिग 21 पर F-16 से ही हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद है कि पाकिस्तान अभी भी जैश के पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे से इनकार कर रहा है । जबकि खुद जैश ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Todays Beets: