Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएनबी को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी ने आत्मसमर्पण से किया इंकार, सीबीआई और ईडी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएनबी को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी ने आत्मसमर्पण से किया इंकार, सीबीआई और ईडी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से फरार हो चुके मेहुल चोकसी ने मंगलवार को आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया है। एंटीगुआ से जारी किए गए एक वीडियो में उसने कहा कि भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। मेहुल चोकसी ने कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। बता दें कि जानकारों का मानना है कि एंटीगुआ की सरकार पर दवाब बनाने के मकसद से वह भारत पर ऐसा आरोप लगाया है ताकि उसका प्रत्यर्पण नहीं किया जा सके।

गौरतलब है कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाया और मामले की जांच शुरू होने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो गए। अब दोनों पर विदेशों में भी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कई देशों में छिपने के बाद अब यह बात साफ हो गई नीरव मोदी इंग्लैंड में और मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है।  सरकार की ओर से दोनों के प्रत्यर्पण की लगातार कोशिशें की जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें - बढ़ते एनपीए को लेकर पूर्व आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान, यूपीए को ठहराया जिम्मेदार

यहां बता दें कि मंगलवार को एंटीगुआ से एक वीडियो जारी करते हुए मेहुल चोकसी ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मुंबई पासपोर्ट कार्यालय ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया। उसने वीडियो के जरिए आत्मसमर्पण करने से इंकार करते हुए कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।


 

गौर करने वाली बात है कि ईडी ने मुंबई और कई जगहों पर स्थित मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की संपत्ति को जब्त भी कर लिया है। इन दोनों को इस बात का भी इल्म है कि अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति उन्हें वापस नहीं मिलेगी। पिछले दिनों ही नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया गया है।

 

Todays Beets: