Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान की गोलाबारी से अपनों को बचाने के लिए 'बंकर प्लान', जानमाल के नुकसान के लिए बनी योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की गोलाबारी से अपनों को बचाने के लिए

नई दिल्ली । भारत सरकार ने पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए एक योजना बनाई है। खबरों के अनुसार, सरकार ने एलओसी से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तानी की गोलाबारी से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचने के लिए पुंछ जिले समेत अन्य जिलों में करीब दो हजार सामुदायिक और व्यक्तिगत बंकर बनाने की रणनीति बनाई है। हाल में इस मुद्दे को लेकर सरकार ने एक हाईलेवल बैठक की थी, जिसमें बंकर बनवाए जाने की बात का प्रस्ताव रखा गया। सरकार ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय इलाकों मे होने पाकिस्तानी की ओर से होने वाली नापाक हरकतों से अपने लोगों को बचाने के लिए बंकर बनवाने को जल्द मंजूरी मिल सकती है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में लोगों को पाकिस्तनी सेना की ओर से की जाने वाली गोलाबारी से बचाने के लिए पिछले दिनों एक हाईलेवल बैठक हुई थी। रमजान के माह के दौरान भारत सरकार द्वारा सीजफायर का ऐलान किए जाने के दौरान पाकिस्तानी सेना ने जमकर गोलाबारी की थी। अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल अब तक पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा से सटे इलाकों में 516 बार गोलाबारी की है। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने न केवल सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया, बल्कि पुलिस चौकी समेत बीएसएफ के बीओपी यानी बॉर्डर आउट पोस्ट तक को निशाना बनाया था।


हालांकि इससे इतर , सेना ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं घाटी में मोजूद आतंकियों के सफाए के लिए भी सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। इस समय जारी एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, घाटी में 250 आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सेना ने शीर्ष स्तर के 21 आतंकियों की एक सूची बनाई थी, जिसमें से एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया है। 

Todays Beets: