Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी सरकार और ONGC लेकर आई खास प्रतियोगिता, घर बैठ जीत सकेंगे 18 लाख रुपये के इनाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी सरकार और ONGC लेकर आई खास प्रतियोगिता, घर बैठ जीत सकेंगे 18 लाख रुपये के इनाम

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को नौकरी के बजाए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की बातें कई मंचों से कर चुके हैं। इस सब के बीच मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए कुछ आकर्षित योजनाएं शुरू की हैं। इसी क्रम में अब मोदी सरकार देश के युवाओं को 18 लाख रुपये जीतने का एक बड़ा मौका दिया है। इसमें पहला इनाम 10 लाख रुपये, दूसरा इनाम 5 लाख रुपये और तीसरा इनाम 3 लाख रुपये होगा। हालांकि इतनी बड़ी राशि बतौर इनाम जीतने के लिए आपको कुछ खास भी करना होगा। खास बात यह है कि इस इनामी राशि को जीतने के लिए आपको एनर्जी सेक्टर की जानकारी होगी तो आपके चांस ज्यादा हैं। तो चलिए बताते हैं आखिर क्या है इनाम जीतने की यह प्रतियोगिता...

ये भी पढ़ें- दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की धाकड़ वापसी, बिना लड़े ही जीता स्वर्ण

एनर्जी सेक्टर के युवाओं को लाभ

बता दें कि ओएनजीसी (ONGC) ने साल 2016 में 100 करोड़ रुपये का स्‍टार्टअप फंड तैयार किया था। इसके तहत कंपनी एनर्जी सेक्‍टर में युवाओं से मिलने वाले नए आइडिया को प्रमोट कर रही है। इस बार कंपनी ने सोलर चूल्‍हा डिजाइन करने वाले बेस्ट प्रतिभागी को यह इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ जानकारियां मांगी गई हैं। अगर आप मांगी गई जानकारी को उसके परिपाटी पर फिट बैठते हैं तो आप यह इनाम जीतने के उम्मीदवारों में से एक हो सकते हैं। हालांकि यहां एक बात साफ कर दें कि प्रतियोगिता में ONGC के कर्मचारी, उनके नजदीकी रिश्‍तेदार और एक्‍सपर्ट पैनल से जुड़े लोग हिस्सा नहीं ले सकते। यदि आपका बनाया सोलर चूल्हे का डिजाइन सरकार को पसंद आता है तो आप होंगे 10 लाख रुपये के विजेता, इसी क्रम में दूसरे नंबर और तीसरे नंबर वाले को भी क्रमश: 5 और तीन लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी NSA ने जर्मन प्रतिनिधि से लगाई शिकायत, कहा- दो मोर्चे वाले हालात पैदा कर रहा है भारत

जानिए क्या होना चाहिए चूल्हे में खास

बहरहाल, यदि आप भी ONGC की इस योजना में शामिल होना चाहते हैं, तो 1 दिसंबर से पहले संबंधित शर्तों को पूरा करना होगा। ओएनजीसी के लिए एक सोलर चूल्हे का डिजाइन बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जो इन बातों का ध्यान रखेगा उसे प्राथमिकता मिलेगी। ध्यान रखें कि चूल्‍हा ऐसा होना चाहिए जो 24 घंटे काम कर सके। चूल्हे की उत्पादन लागत काफी कम हो और चूल्‍हे में खाना बनाने से संबंधित सभी काम हो सकें। इतना ही नहीं चूल्हा ऐसी धातु का हो जिसके निष्पादन में कोई कठिनाई न आए। 

ये भी पढ़ें- दीपिका ने जुबानी जंग की तेज, कहा- प्रदर्शनकारियों पर गुस्सा आता है...उनकी प्रतिक्रियाओं पर हंसी भी


ये है आवेदन की प्रक्रिया

अगर आपके पास है कुछ ऐसा कर गुजरने का हुनर तो बनाए एक डिजाइन और उसे वेबसाइट https://startup.ongc.co.in पर जाकर ऑनलाइन जमा कराएं। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2017 है। इस तिथि तक भाग लेने वाले प्रतिभागी को फार्म A भरना होगा। इसमें आपको अपने आइडिया से जुड़ा हुआ पूरा विवरण देना होगा। 

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया, कहा- वोट दोगे तो सुखी रहोगे, नहीं तो कष्ट उठाने पड़ेंगे

एक्सपर्ट पैनल चुनेगा विजेता

इसके बाद पूरे देश से आए डिजाइन को मानकों पर एक एक्सपर्ट पैनल देखेगा और अच्छे डिजाइन वालों की एक सूची बनाई जाएगी। बाद में चुने गए उम्मीदवारों को इन एक्सपर्ट के सामने अपने सोलर चूल्हे के डिजाइन के आइडिये को बताना होगा। बाद में एक्सपर्ट पैनल विजेताओं का ऐलान करेंगे। 

Todays Beets: