Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमीर और सक्षम हो तो पेट्रोल पर देना ही होगा ज्यादा टैक्स, तेल खरीदने वाले भूखे नहीं मरते - राज्य मंत्री अलफोंस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमीर और सक्षम हो तो पेट्रोल पर देना ही होगा ज्यादा टैक्स, तेल खरीदने वाले भूखे नहीं मरते - राज्य मंत्री अलफोंस

नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट से जुड़े नए परिवहन राज्य मंत्री अलफोंस कनन्नथानम के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने हाल में पेट्रोल की कीमतों में इजाफे को सही ठहराते हुए कहा कि कीमत बढ़ाने का फैसला सरकार ने सोच समझ कर लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, ऐसे में जानबूझकर पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। जो लोग सक्षम हैं उन्हें ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। पेट्रोल खरीदने वाले भूखे नहीं मरते। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गरीबों की बेहतर जिंदगी के लिए लोगों को ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का वंशवाद पर वार, कहा- वंशवाद और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल कर अलफोंस कनन्नथानम को पर्यटन राज्य मंत्री का पद दिया गया था, लेकिन पद पर आने के बाद से वह लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं। अलफोंस कनन्नथानम ने बीफ बैन को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया था। भारत में बीफ पर लगी रोक को पर्यटन से जोड़ते हुए अलफोंस ने कहा है कि जो भी भारत घूमने आता है वह अपने ही देश में बीफ खाकर आए। 


ये भी पढ़ें- प्रदुमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलास- गला रेते जाने के महज 2-3 मिनट बाद ही हो गई थी मौत, मेडिकल लापरवाही की बात गलत

इसके बाद अब पर्यटन राज्यमंत्री का एक और बयान विवादों के घेरे में आ गया है। उनका कहना है कि क्योंकि गरीब गाड़ी नहीं चलाते हैं ऐसे में सक्षम लोगों से ही ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है। पेट्रोल के दाम जानबूझकर बढ़ाए गए हैं। समक्ष लोगों को ज्यादा टैक्स देना ही होगा। इस पैसे का इस्तेमाल इन गरीब लोगों के कल्याण में लगाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- भारत की इस्लामिक देशों को हिदायत, कश्मीर मामले में किसी बाहरी को दखल देने का हक नहीं

Todays Beets: