Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सूरत में बोले पीेेएम मोदी-सस्ता स्टेंट दिलवा दिया, अब सस्ती दवाओं के लिए कानून लेकर आएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सूरत में बोले पीेेएम मोदी-सस्ता स्टेंट दिलवा दिया, अब सस्ती दवाओं के लिए कानून लेकर आएंगे

सूरतः पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने गुजरात दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा कि हमने पहले स्टेंट की कीमत कम की. अब जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाएंगे। बता दें कि पीएम इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार शाम सूरत में रोड शो किया और सोमवार को सूरत के ही कतारगाम में एक रैली की।

दवा कंपनियों की मनमानी पर लगाई रोक

रैली में पीएम ने जनता को याद दिलाया कि कैसे बीजेपी सरकार ने देश में दवाई कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई। उन्होंने कहा कि मैंने दवाईयां सस्ती कीं तो कई कंपनियां मुझसे नाराज हो गईं। अब हम सस्ती दवाईयों के लिए कानून बनाने पर काम कर रहे हैं और जल्द ही यह कानून लेकर आएंगे। अपने भाषण में पीएम ने दिल के इलाज में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट का भी मुद्दा उठाया। पीएम ने कहा कि गरीबों को राहत देने के लिए हमने 40,000 का स्टेंट  6000  रुपए में करा दिया। 1 लाख तक में मिलने वाला स्टेंट अब महज 20000-22000 रुपए में उपलब्ध है।


सूरत से जोड़ा रिश्ता

मोदी ने गुजरात के साथ रिश्ते को लेकर भावनात्मक बात भी की। उन्होंने खासतौर पर सूरत का जिक्र करते हुए कहा कि सूरत से मेरा अलग नाता है। दूसरी जगहों पर जाता हूं तो लगता है लोगों ने नाता तोड़ दिया है। सूरत में ऐसा आकर नहीं लगता है। सूरत में एक अस्पताल के उद्घाटन पर पीएम ने कहा कि इसका शिलान्यास भी मैंने किया था। तब मेरा यह वादा था कि इसका उद्घाटन भी मैं करूंगा। बता दें कि पीएम इस समय पूरी तरह से गुजरात चुनाव पर फोकस कर रहे हैं और इसी कारण उनका यह दौरा रखा गया है।

Todays Beets: