Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उधर मोदी ने इंडोनेशिया में मूडीज की रेटिंग का किया जिक्र , इधर  मूडीज ने केंद्र सरकार को दिया ये बड़ा झटका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उधर मोदी ने इंडोनेशिया में मूडीज की रेटिंग का किया जिक्र , इधर  मूडीज ने केंद्र सरकार को दिया ये बड़ा झटका

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जिस समय इंडोनेशिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बता रहे थे, उस दौरान पीएम ने कहा कि पिछले 14 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब मूडीज ने देश की रेकिंग में सुधार किया है। अब जहां मोदी इंडोनेशिया में अपनी विकास गाथा का बखान करते हिए मूडीज द्वारा रेटिंग सुधारे जाने की दलीलें दे रहे थे, वहीं मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के 2018 के विकास दर अनुमान को घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया। इससे पहले उसने 7.5 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया था।

बता दें कि इस समय प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर विदेश गए हैं। बुधवार को इंडोनेशिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मूडीज का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 14 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने भारत की रेटिंग में सुधार किया है। इतना कहना ही था कि मूडीज का मानों मूड बदल गया। मूडीज ने इस दौरान भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया। 


विकास दर अनुमान घटाने के पीछे मूडीज ने तर्क दिया है कि देश की अर्थव्यवस्था चक्रीय सुधार के दौर से गुजर रही है, लेकिन महंगा तेल तथा कमजोर वित्तीय स्थिति इसकी रफ्तार पर भारी पड़ेगी। हालांकि, 2019 के लिए इसने 7.5 फीसदी विकास दर के अपने अनुमान को बरकरार रखा है।

अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक : 2018-19 के एक अपडेट में मूडीज ने कहा कि 2018 में हमें विकास दर 7.3 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है, जो हमारे 7.5 फीसदी के पिछले अनुमान से कम है। 2019 के लिए विकास दर अनुमान को 7.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। 

Todays Beets: