Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कमलनाथ सरकार का किसानों से ‘मजाक’ , कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ 25 और 300 रुपये किए माफ

अंग्वाल संवाददाता
कमलनाथ सरकार का किसानों से ‘मजाक’ , कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ 25 और 300 रुपये किए माफ

भोपाल । किसानों के मुद्दे को उठाकर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाकर मध्य प्रदेश की सत्ता में आई कमलनाथ सरकार भी अब किसानों के कर्ज माफी मुद्दे को लेकर घिर गई है। असल में कमलनाथ सरकार ने सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन में दो माह से कर्ज माफी की राह तक रहे किसान कर्ज माफी की सूची देखकर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस सूची में कुछ किसानों के 25 रुपये तो कुछ के 300 रुपये कर्ज माफी हुई है, जबकि उनका कर्ज काफी ज्यादा है। हालांकि इस मुद्दे पर प्रशासन का कहना है कि 31 मार्च 2018 तक की अवधि में जिन किसानों पर ऋण है, उन्हीं की सूची जारी की गई है।

बता दें कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में सभी किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। पिछले दिनों किसान ऋण मुक्ति योजना के तहत स्थानीय टाउन हॉल में कर्ज माफी की सूची प्रशासन की ओर से चस्पा की गई। इसमें जैतपुर के किसान प्रकाश के 25 रुपये माफ होने की जानकारी थी। प्रकाश का कहना है कि ढाई लाख रुपये के कर्ज में से 25 रुपये किस हिसाब से माफ किए गए, समझ से परे है। इसी एक अन्य किसान का 300 रुपये माफ किया गया है।


इस सूची को देखने के बाद खरगोन में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्यामसिंह पंवार ने कहा कि सरकार ने जो वायदा किया था यह सूची तो उसके अनुसार नजर नहीं आ रही है। घोषणा के अनुसार सभी किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए। सूची के मुताबिक कई किसानों का सिर्फ 25 रुपये तक कर्ज माफ किया गया, जबकि इससे अधिक कर्ज लिया गया है। सरकार को अपना वचन निभाना चाहिए।

 

Todays Beets: