Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अखिलेश मेरे पुत्र, नहीं बनाऊंगा नई पार्टी, पर जो जुबान का पक्का नहीं, वह कामयाब नहीं हो सकता- मुलायम सिंह

अंग्वाल संवाददाता
अखिलेश मेरे पुत्र, नहीं बनाऊंगा नई पार्टी, पर जो जुबान का पक्का नहीं, वह कामयाब नहीं हो सकता-  मुलायम सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को ऐलान किया कि वह कोई नई पार्टी बनाने नहीं जा रहे हैं। वह अखिलेश यादव से खुश तो नजर नहीं आए लेकिन पत्रकार वार्ता में अपना रुख साफ करते हुए उन्होंने कहा- अखिलेश मेरे पुत्र हैं, तो उनको मेरा आशीर्वाद है, लेकिन मैं उनके फैसले से सहमत नहीं हूं। जो जुबान का पक्का नहीं, वह कामयाब नहीं हो सकता। अखिलेश के जिन फैसलों से खुश नहीं वह जल्द बताऊंगा।  

हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह पत्रवार वार्ता में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा - केंद्र सरकार ने तीन साल में कोई वादा पूरा नहीं किया। जहां एक ओर नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी, वहीं यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है। बता दें कि मुलायम सिंह ने सोमवार 11 बजे एक पत्रकार वार्ता बुलाई थी, जिसमें ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अपने बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बन चुके अखिलेश यादव को झटका देते हुए वह नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने दो दिन पहले ही अपने समर्थकों को चेताते हुए कहा था कि वे नकली समाजवादी से बचकर रहें। ऐसे में बेटे से खटपट और राजनीति के हाशिए पर खड़े मुलायम सिंह के नई पार्टी बनाए जाने के कयास थे, जिन्हें मुलायम सिंह ने पत्रकार वार्ता में खारिज कर दिया।


अखिलेश और समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने ज्यादा बात करना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में कोई वादा पूरा नहीं किया। नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है। बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा है। गांव की बात छोड़ दें तो लखनऊ में भी बिजली नहीं आ रही है।

Todays Beets: