Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई एयरपोर्ट पर बम को लेकर अफरातफरी, अमेरिकी इंजीनियर हुआ गिरफ्तार, जांच पड़ताल में सामने आया BOM का सच 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई एयरपोर्ट पर बम को लेकर अफरातफरी, अमेरिकी इंजीनियर हुआ गिरफ्तार, जांच पड़ताल में सामने आया BOM का सच 

मुंबई । अमेरिकी इंजीनियर की अंग्रेजी को मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े कॉल सेंटर की कर्मी ने सही से नहीं समझा और उसके बाद जो हुआ वह अपनी तरह का अजीब वाक्या बन गया। असल में मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट से एक अमेरिकी टेक इंजीनियर को गिरफ्तार किया, जिस पर आरोप लगाए गए कि उसने कॉल सेंटर पर कॉल करके बम की बातें की। हालाकि बाद में इस विदेशी यात्री का सच सामने आया तो अब एयरपोर्ट के कॉल सेंटर की नासमझी के चलते एयरपोर्ट कर्मियों की काफी फजीहत हुई है। कॉल सेंटर कर्मी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि एक यात्री ने उन्हें फोन करके बम के बारे में बात की, जबकि पैसेंजर ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह तो BOM-DEL फ्लाइट की बात कर रहा था, यानी BOM यानी बांबे और DEL यानी दिल्ली के बारे में पूछताछ कर रहा था, लेकिन पुलिस को ऐसा लगा कि वह बम की बात कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- आतंकवाद के रवैये को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान पर चलाया हंटर, रोकी 255 मिलियन डाॅलर की आर्थिक मदद

असल में घटना रविवार रात की है। एक अमेरिकी टेक इंजीनियर अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसने कॉल सेंटर पर कॉल कर फ्लाइट के स्टेटस के बारे में पूछा। हालांकि उसने इस दौरान अपनी फ्लाइट के संदर्भ में BOM-DEL के बारे में जानकारी लेने की बात कही थी, लेकिन उसकी बात सुनने साथ ही फोन कॉल कट गया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप लगाए गए कि उसने कॉल सेंटर पर फोन करके बम की बात कही है। हालांकि यात्री द्वारा पूरा सच सामने आने के बाद पुलिस ने इस अमेरिकी यात्री को छोड़ दिया। उन्होंने इसे कॉल सेंटर कर्मी की नासमझी करार दिया।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाया, 33 अरब डॉलर हमने बेकार दिए, अब आर्थिक मदद नहीं कर...


बत दें कि देश में अलग-अलग शहरों के ई टिकट बुक कराने के लिए इन शहरों को एक कोड दिया गया है। मसलन DELHI के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अधिकांश जगह DEL ही अंकित करना होता है। इसी प्रकार मुंबई के लिए कई जगह  BOM का उपयोग होता है। इसी के चलते अमेरिकी इंजीनियर ने मुंबई की फ्लाइट के बारे में पूछने के लिए BOM बोला और कॉल सेंटर कर्मी ने उसे बम समझ लिया। इसके चलते एयरपोर्ट पर बम की सूचना होने का अंदेशा व्यक्त किया गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई, लेकिन बाद में यह सब महज कॉल सेंटर कर्मी की नासमझी निकली।

ये भी पढ़ें- अब आयकर दाखिल करने से बचने के कोई हथकंडे नहीं आएंगे काम, सरकार ने किया नियम में बदलाव

विदित हो कि इससे पहले भी अप्रैल 2016 में भी इस प्रकार की घटना हुई थी। उस दौरान जेट की अहमदाबाद से मुंबई की फ्लाइट में भी इसी प्रकार की हड़बड़ी मच गई थी। उस दौरान BOM-B के बीच में डैश हटने के कारण उसे BOMB समझा गया। जबकि, B का इस्तेमाल गेट B यानी गेट नंबर दो के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें- सेना की शहादत पर भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा-सेना में हैं तो मरेंगे ही, बाद में मांगी माफी

Todays Beets: