Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रीति जिंटा से छेड़छाड़ करने पर फंसे नेस वाडिया, मुंबई पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रीति जिंटा से छेड़छाड़ करने पर फंसे नेस वाडिया, मुंबई पुलिस ने चार्जशीट की दाखिल

नई दिल्ली। आईपीएल क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया की मुसीबतें अब बढ़ सकती हैं। साल 2014 में टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा से छेड़-छाड़ के मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली गई है। मुंबई पुलिस ने उनपर धारा 354, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि नेस वाडिया पर प्रीति जिंटा के चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकने और उन्हें कमरे में बंद करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।  नेस वाडिया ने प्रीति के द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। 

वाडिया ने आरोप को किया खारिज

गौरतलब है कि यह मामला साल 2014 का है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया ने प्रीति के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की थी। इसके बाद 13 जून को प्रीति जिंटा ने मुंबई के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उससे मारपीट की गई, नेस ने उसके ऊपर जलती हुई सिगरेट फेंकी और उसके साथ गाली-गलौज करने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यहां बता दें कि उस वक्त नेस वाडिया को 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। वहीं नेस वाडिया ने प्रीति के द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। 

ये भी पढ़ें - हिन्द महासागर में आमने-सामने आए भारत-चीन के युद्धक जहाज! मालदीव संकट के बीच भारत ने भी उतारे जहाज

प्रीति जिंटा के इल्जाम


गौर करने वाली बात है कि प्रीति ने नेस पर आईपीएल मैच के दौरान उनसे छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया था। प्रीति इस मामले में सबूत के तौर पर कई फोटो भी पुलिस के सामने जमा करा चुकी है जिसमें उसके दाईं हाथ पर खरोंच के निशान हैं। अपने आरोप में प्रीति ने साफ तौर पर कहा कि नेस ने उनके हाथ को इतनी जोर से पकड़ा कि उसे चोट भी लगी। प्रीति जिंटा ने नेस पर आरोप लगाया कि टिकट वितरण के समय भी उन्होंने उनके साथ खराब व्यवहार किया था। 

पति भी थे मौजूद

यहां बता दें कि जिस समय स्टेडियम में नेस वाडिया ने उनके साथ बदतमीजी की उसके पति गुडइनफ भी वहां मौजूद थे। उन्होंने नेस को ऐसा करने से रोका था, जीन गुडइनफ ने उनसे कहा था कि एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। प्रीति के पति जीन गुडइनफ ने ईमेल के जरिए पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था। 

 

Todays Beets: