Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुशर्रफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बेनजीर भुट्टो की हत्या का जिम्मेदार उनका पति आसिफ अली जरदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 मुशर्रफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बेनजीर भुट्टो की हत्या का जिम्मेदार उनका पति आसिफ अली जरदारी

नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाक की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए कोई और नहीं बल्कि उनके पति आसिफ अली जरदारी जिम्मेदार थे। बेनजीर की मौत से उन्हें की सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स लीग की प्रमुख रही 54 वर्षीय बेनजीर भुट्टो की हत्या 27 दिसंबर 2007 में उस समय हो गई थी जब वह चुनाव प्रचार में जुटी थीं।  इस हमले में उनके साथ करीब 20 लोगों की मौत हुई थी। 

बता दें कि पाकिस्तान की आतंक निरोधी अदालत ने पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही उनकी प्रोपर्टी जब्त करने के भी आदेश दिए गए हैं। इस सब के बीच मुशर्रफ ने बेनजीर के पति आसिफ अली जरदारी को उनकी हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। फेसबुक पर ऑनलाइन पोस्ट किए वीडियो में पूर्व तानाशाह ने कहा कि भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह अध्यक्ष जरदारी को हुआ। इस वीडियो में मुशर्रफ कहते दिखाई दे रहे हैं कि जरदारी भुट्टो परिवार के खात्मे के लिए जिम्मेदार है।


बेनजीर व मुर्तजा भुट्टो की हत्या में शामिल रहे हैं। जब भी कोई हत्या होती है तो पहले यह देखा जाना जरूरी है कि इसका सहसे ज्यादा फायदा किसे होगा। इस मामले में मुझे सबकुछ खोना पड़ा। मैं सत्ता में था और इस हत्याकांड ने मेरी सरकार को मुश्किलों में ला दिया। केवल एक ही शख्स था जिसे बेनजीर की हत्या से केवल और केवल फायदा होना था और वह शख्स आसिफ अली जरदारी थे।

मुशर्रफ ने अपने आरोपों के साथ कहा कि जरदारी पूरे पांच साल तक सत्ता में रहे। इस दौरान उन्होंने इस ब्लास्ट मामले की जांच क्यों नहीं करवाई। क्योंकि वो खुद बेनजीर हत्याकांड में शामिल थे। सबूतों से साफ था कि बैतुल्ला मसूद और उसके लोग इस हत्याकांड में शामिल थे पर उन्हें ऐसा करने को किसने कहा था। मुशर्रफ ने कहा कि वह शख्स मैं नहीं हो सकता क्योंकि वह ग्रुप मुझसे और मैं उनसे नफरत करता था। सच तो ये है मैं खुद मसूद को मारना चाहता था। लेकिन क्या पाकिस्तान सरकार ने ऐसा किया। जबकि उसके मसूद के संगठन ने खुद मुझे मारने की कोशिश की।

Todays Beets: