Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुस्लिम संगठन पटना में केन्द्र सरकार के खिलाफ करेंगे महारैली, कहा-इस्लाम खतरे में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुस्लिम संगठन पटना में केन्द्र सरकार के खिलाफ करेंगे महारैली, कहा-इस्लाम खतरे में 

पटना। भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैध करार देने के बाद  मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केन्द्र सरकार पर जबरन कड़े नियमों को थोपने का आरोप लगाते हुए ‘इमारत शरिया’ की ओर से 15 अप्रैल को पटना में महारैली के आयोजन का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस रैली में करीब 3 लाख मुसलमान शामिल हो सकते हैं। मुस्लिम संगठनों का मानना है कि इस सरकार के राज में इस्लाम खतरे में है और इसे बचाने के लिए मुस्लिम संगठनों को आगे आने की जरूरत है।

गौरतलब है कि इमारत शरिया की ओर से आयोजित की जाने वाली इस महारैली का उद्देश्य ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ रखा गया है। इसमें सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड और ओडिशा से भी मुसलमानों के पहुंचने की संभावना है। मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन्हें पिछले 4 सालों से देख रहे हैं। वे भले ही शासन चलाना सीख लें लेकिन उनकी व्यवस्था ठीक नहीं है। 

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आज जाएंगे छत्तीसगढ़, ग्राम स्वराज अभियान की होगी शुरुआत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


यहां बता दें कि उनका मानना है सरकार जबर्दस्ती उनके धर्म के मामले में दखल दे रही है ऐसे में लोगों को यह बताने की जरूरत है कि इस्लाम पर खतरा बढ़ता जा रहा है। शरिया के सदस्य का कहना है कि हम मुस्लिमों को संदेश देना चाहते हैं कि वे अब नही जागे तो बहुत देर हो जाएगा। बीजेपी और आरएसएस और भी कई तरह के बदलाव मुस्लिमों पर थोपना चाहती हैं, इसलिए इसके खिलाफ इकट्ठा होना होगा। वे तीन तलाक और अजान के लिए लाउडस्पीकर पर कदम उठा चुके हैं और इनकी लिस्ट बहुत बड़ी है। गौर करने वाली बात है कि पटना में इस रैली के आयोजन की खबर मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है।

 

Todays Beets: