Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर कमांडो गश्ती दल के वाहन को उड़ाया, 15 जवान शहीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर कमांडो गश्ती दल के वाहन को उड़ाया, 15 जवान शहीद

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है । नक्सलियों ने QRT क्वीक रेसपांस टीम के जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है । इस घटना में क्वीक रिस्पांस टीम के 15 जवान शहीद हो गए हैं । इस घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें साफ दिख रहा है कि आईईडी ब्लास्ट के जरिए नक्सलियों ने वाहन को पूरी तरह उड़ा दिया है । इस वारदात को उस जगह से 12 किमी दूर अंजाम दिया गया है, जहां सुबह नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य के जुड़े 26 वाहनों को आग लगा दी थी । इसके बाद से इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि क्वीक रेसपांस टीम के ये कमांडो नक्सलियों द्वारा वाहनों में लगाई गई आग के घटनाक्रम के मद्देनजर ही यहां आए थे ।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने मीडिया को बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई थी। उन्होंने बताया, ''माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है। नक्‍सलियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों में कैरोसिन और डीजल डाल कर आग लगा दी। वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये। इसके बाद इस मार्ग पर आ मौजूद क्वीक रेस्पॉंस टीम के 15 जवानों के गश्ती वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके उड़ा दिया है ।


बता दें कि जिस जगह पर धमाका हुआ है , वहां एक गहरा गड्डा हो गया है , जबकि जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं घटनास्थल के करीब जवानों का कुछ सामान भी बिखरा पड़ा देखा गया है । सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है ।

बहरहाल, इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले नक्सलियों ने भाजपा विधायक के दल पर हमला कर दिया था, जिसमें विधायक सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।

 

Todays Beets: