Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आधार कार्ड का भी कर सकेंगे इस्तेमाल, ये है तरीका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आधार कार्ड का भी कर सकेंगे इस्तेमाल, ये है तरीका

नई दिल्ली। आमतौर पर आपने एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा, लेकिन नकद निकासी के लिए जल्द ही डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में कमी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में आप आधार कार्ड की मदद से भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। ऐसा करने का मकसद उन इलाकों को एटीएम व्यवस्था से जोड़ना है जहां बैक और एटीएम मशीने लोगों की पहुंच से बहुत दूर है। यहां आपको बता दें कि ‘फिटनेस फार्म महाग्राम’ भारत में एक लाख से भी अधिक आधार आधारित एटीएम मशीने लगाने जा रही है।

ये भी पढे-सपा प्रमुख का ऐलान, कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव और मैनपुरी से पिता मुलायम

इस एटीएम में क्या है खास

इस एटीएम के जरिए कैश निकालने के अलावा कैश डिपोजिट, बैलेंस चैक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालने के साथ-साथ लोन का भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं पैन कार्ड, ई-केवाईसी और लोन वितरण जैसी सेवाएं भी इसके जरिए दी जाएगी।

जाने क्या है आधार आधारित भुगतान

आधार आधारित भुगतान को नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है। इसके तहत बैंक अपनी सेवाएं देने के लिए 12 नंबर के आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इसे आरबीआई की मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है।

ये भी पढे-पुंछ में आतंकियों ने छुट्टी पर जा रहे सेना के जवान को किया अगवा, तलाश जारी


आधार माइक्रो एटीएम

आधार माइक्रो एटीएम वास्तव में प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन है जिसे बैंक के अधिकारी ऑपरेट करते हैं। इस व्यवस्था के तहत फिंगरप्रिंट व मोबाइल नंबर आप के डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा। साथ ही इसके लिए आपको पिन एंटर करने की भी जरूरत नहीं होती। अगर आप कैश निकलना चाहते हैं तो आप को बैंक अधिकारियों को अपना आधार नबंर देना होगा। इसके बाद आपके फिंगरप्रिंट वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा इस ओटीपी को एंटर कर के आप कैश ले पाएगें।

गौरतलब है कि आधार एटीएम से पैसे निकालने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आधार अथॉरटी के मुताबिक वे अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा आधार माइक्रो एटीएम तैयार कर चुके हैं।

 

 

 

Todays Beets: