Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Loksabha Live - हंगामे के साथ कानून मंत्री ने लोकसभा में फिर पेश किया तीन तलाक बिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Loksabha Live - हंगामे के साथ कानून मंत्री ने लोकसभा में फिर पेश किया तीन तलाक बिल

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा का सत्र शुरु होने के साथ ही शुक्रवार को एक बार फिर से पूर्व सरकार का बहुप्रतिक्षित 'तीन तलाक बिल' लोकसभा (loksabha) में पेश किया । कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बिल को सदन में रखा, लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ दलों ने इस बिल पर हंगामा शुरू कर दिया । कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वह इस बिल के खिलाफ नहीं है लेकिन वे इस बिल के ड्राफ्ट के खिलाफ हैं। कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने इस दौरान कहा कि सिर्फ एक समुदाय के बजाए पूरे समाज के लिए बिल बनाया जाए । इतना ही नहीं अन्य दलों के कुछ नेताओं ने इसे संविधान के खिलाफ बताया । वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान बिल के नए ड्राफ्ट का विरोध करते हुए कहा कि नए बिल में मुसलमान को तीन साज की सजा का प्रावधान है । यह बिल मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में नहीं है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल सदन में पेश करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने लोकसभा में यह बिल पास करवा लिया था । राज्यसभा में यह बिल अटक गया था और सरकार का कार्यकाल खत्म होने पर इसे फिर से इस सरकार में लोकसभा में पेश किया गया है । उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्ष करेगा । यह बिल संविधान की प्रक्रिया के तहत लाया गया है । उन्होंने कहा कि हमें संसद में कानून बनाने के लिए भेजा गया है । लोकसभा को अदालत न बनाएं , इसे सदन ही रहने दें।

इस दौरान हंगामा होने पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मंत्री सिर्फ बिल पेश करने की अनुमति मांग रहे हैं और किसी सदस्य की आपत्ति है तो फिर मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं । इसके बाद हंगामे के बीच रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश कर दिया ।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिल का ड्राफ्ट का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा नहीं होगी बल्कि उनकी दिक्कतों और बढ़ जाएंगी । थरूर के बाद ओवैसी ने भी तीन तलाक बिल का विरोध किया है । स्पीकर ने कहा कि आप बिल पर चर्चा हो तब इसके खिलाफ बोलना अभी तो सिर्फ बिल सदन में रखा गया है।


नए ड्राफ्ट को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ अन्य दलों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस बिल से सिर्फ मुस्लिम पुरुषों को सजा मिलेगी, सरकार को सिर्फ मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी क्यों है, केरल की हिन्दू महिलाओं की चिंता सरकार क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराया है। इस बिल के बाद जो पति जेल जाएंगे उनकी पत्नियों का खर्चा क्या सरकार देने के लिए तैयार है।

 

 

Todays Beets: