Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैरिटल रेप पर बहस के लिए तैयार है दिल्ली हाई कोर्ट, 4 सितंबर को होगी अगली सुनवाई 

अंग्वाल संवाददाता
मैरिटल रेप पर बहस के लिए तैयार है दिल्ली हाई कोर्ट, 4 सितंबर को होगी अगली सुनवाई 

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में शामिल करने के लिए सुनवाई जारी है। इस मामले में दोबारा सुनवाई की तारीख 4 सितंबर तय की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील कोलिन गोंजाल्विस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शादी का मतलब यह नहीं होता कि पुरूष औरतों को दास बना लें। उनके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए। अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने नेपाल समेत कई अन्य देशों के तर्क भी न्यायपीठ के आगे रखें और कहा कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने भी वर्ष 2001 में यह साफ कर दिया था कि अगर शादी के बाद कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करता है तो उसे महिला की स्वतंत्रता का हनन माना जाएगा। याचिकाकर्ता ने इस मामले में कई यूरोपीयन देशों की सुप्रीम कोर्ट के मैरिटल रेप संबंधित आदेश पढ़कर सुनाए। 

यह भी पढ़े- गर्भवती महिला ऑपरेशन टेबल पर बेहोश थी और ऑपरेशन के बजाए डॉक्टर आपस में लड़ने लगे, नवजात की मौ...

याचिकाकर्ता के इन तर्कों के बाद कोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि फिलिपींस जैसे देशों में वहां के सुप्रीम कोर्ट ने शादी के बाद महिला के साथ जबरन यौन संबंध बनाने को अपराध की श्रेणी में रखा है। इस बीच कोर्ट ने मैरिटल रेप के मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनी, जिसमें सरकार व तमाम एनजीओ भी शामिल हैं। 


यह भी पढ़े- पूर्व पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की ओर किया इशारा 

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित किए जाने का विरोध किया है। दिल्ली हाई कोर्ट में कई अर्जी दाखिल कर उस प्रावधान को चुनौती दी गई है, जिसमें कहा गया है कि 15 साल से ज्यादा उम्र की पत्नी के साथ रेप को अपराध नहीं माना जाएगा। इस प्रवधान को कई एनजीओ ने गैर-संवैधानिक घोषित किए जाने के लिए याचिका दर्ज की थी। 

Todays Beets: