Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, हाल ही में शामिल हुए निखिल सवानी ने दिया इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, हाल ही में शामिल हुए निखिल सवानी ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले ही वहां सियासी घमासान शुरू हो गया है। एक पाटीदार आंदोलन के संयोजक नरेन्द्र पटेल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। पटेल ने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। मीडिया के सामने उन्होंने 10 लाख रुपये भी दिखाए जिसका उन्होंने दावा किया है कि ये पैसे उन्हें भाजपा की तरफ से दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में भाजपा मंे शामिल हुए निखिल सवानी ने नेताओं की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। 

निखिल ने दिया इस्तीफा

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए निखिल सवानी ने सोमवार की सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने पाटीदार समाज के हित के लिए काम किया है। सवानी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो भी वादे किए उसमें से एक भी पूरा नहीं किया। अब उन पर पाटीदार नेताओं को खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बात पर मैंने भाजपा से जुड़ा था उसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ यही वजह है कि भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं। निखिल सवानी ने कहा कि अगर मुझे पैसे का आॅफर दिया जाता तो मैं यह प्रेस कांफ्रेंस नहीं करता। भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय पाटीदार याद आते हैं। 

ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने हार्दिक को दिया निमंत्रण, पाटीदार नेता ने पाॅलीटिकल स्टंट बताया


 

भाजपा को झटका

गौरतलब है कि पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल ने देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए वरुण पटेल की तरफ से कहा गया है कि अगर उन्हें 1 करोड़ रुपये का आॅफर किया गया था तो उन्हें 10 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ रुपये दिखाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में कोई पाटीदार जाने वाला नहीं है। वहीं गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि ये झूठा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस के कहने पर नरेंद्र पटेल ने यह ड्रामा किया है पहले भाजपा में आने की बात कही और फिर यू-टर्न ले लिया है। 

Todays Beets: