Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा जब अकेले अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी तो मोदी-अमित शाह की कैसे बन जाएगी - नितिन गडकरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा जब अकेले अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी तो मोदी-अमित शाह की कैसे बन जाएगी - नितिन गडकरी

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिश गड़करी ने भाजपा को व्यक्ति केंद्रीत पार्टी कहने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जब भाजपा केवल अटल-आडवाणी जी की पार्टी नहीं बनी तो वह मोदी और अमित शाह की पार्टी कैसे बन जाएगी । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के व्यक्ति-केन्द्रित पार्टी बन जाने की धारणा को खारिज करते हुये कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है । यह कहना सरासर गलत है कि भाजपा मोदी-केंद्रित हो गई है । इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनावों में किसी भी दल को जनादेश नहीं मिलने संबधी आशंकाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि इस बार भाजपा को 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं । गडकरी ने कहा, ‘‘जहां तक राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने की बात है तो यह हमारे लिये मुद्दा नहीं है, यह हमारी आत्मा है । बेहतर शासन-प्रशासन और विकास हमारा मिशन है और समाज में शोषित, पीड़ित और पिछड़ों को केन्द्रबिंदु मानकर उन्हें रोटी- कपड़ा - मकान देना हमारा उद्देश्य है ।

TIMES पत्रिका ने मोदी को फिर अपने कवर पर छापा- विवादित उपाधी देते हुए लिखा - डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'

गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । 'इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा' की तर्ज पर 'मोदी ही भाजपा और भाजपा ही मोदी' संबंधी सवाल पर गड़करी बोले- भाजपा जैसी पार्टी व्यक्ति-केंद्रित कभी नहीं हो सकती है । विचारधारा आधारित पार्टी पर कभी किसी परिवार का राज नहीं हो सकता । भाजपा का एक संसदीय दल है जो सभी अहम फैसले करता है । इस दौरान सवालों का जवाब देते हुए पूर्व भाजपा अधय्क्ष और केंद्रीय मंत्री ने कहा - अगर कोई दल बहुत मजबूत हो, लेकिन उसके नेता मजबूत न हों तो वह दल चुनाव नहीं जीत सकता । इसी तरह नेता कितना भी मजबूत हो लेकिन पार्टी मजबूत नहीं होने पर भी काम नहीं चलेगा... हां, यह सही है जो सबसे लोकप्रिय जननेता होता है वह स्वाभाविक रूप से सामने आता ही है ।

LIVE - सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्ता का समय 15 अगस्त तक बढ़ाया ,CJI बोले- रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं

चुनावों में अपनी सरकार के कामकाज एवं उपलब्धियों के बजाए राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनावी मुद्दा बनाए जाने के आरोप को खारिज करते हुए गडकरी बोले - ‘चुनाव में जातिवाद और सांप्रदायिकता का जहर घोल कर हमारे विकास के एजेंडे को बदलने की कोशिश विरोधियों ने की है । मुझे यकीन है कि जनता विकास के साथ रहेगी और हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे ।

मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों पर वह बोले - मुझे लगता है कि जितने काम 50 साल में नहीं हुये थे, वे काम पांच साल में हुए हैं । मोदी सरकार ने देशहित में राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाईअड्डे, अंतरदेशीय जलमार्ग जैसी बड़ी-बड़ी योजनायें शुरु कीं । इससे बहुत बड़ा बदलाव दिखा । साथ ही उज्ज्वला योजना से लेकर जनधन, मुद्रा और आयुष्मान योजना तक और फसल बीमा से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक सभी के बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले ।वहीं रोजगार के सवाल पर वह बोले - अकेले मेरे विभाग में 17 लाख करोड़ रुपये के काम हुए। इनमें 11.5 लाख करोड़ रुपये के काम सड़कों के हुए हैं । देश के कुल सीमेंट उत्पादन का 40 प्रतिशत सीमेंट वह (सरकार) खरीदते हैं तो इससे कहीं न कहीं रोजगार तो सृजित हुआ ही है ।


 

 

 

 

 

 

Todays Beets: