Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत, अब आप अपने डीएल से ही चला सकेंगे कमर्शियल व्हीकल  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत, अब आप अपने डीएल से ही चला सकेंगे कमर्शियल व्हीकल  

नई दिल्ली। लाइट और हैवी व्हीकल का अलग-अलग लाईसेंस बनवाने के लिए जद्दोजहद करने वाले लोगों को सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है। अब लाइट और भारी वाहन चलाने के लिए लोगों को अलग-अलग लाईसेंस बनवाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इसमें सरकार ने सभी भारी वाहनों को शामिल करने के बजाय कुछ श्रेणियों के वाहनों को रखा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि गियर और बिना गियर वाली बाईक, आॅटोरिक्शा, कार और ई-रिक्शा शामिल होंगे। ऐसा होने से दुघर्टना होने की स्थिति में बीमा क्लेम लेने में काफी आसानी होगी।

गौरतलब है कि सड़क और परिवहन मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के 2007 में दिए गए आदेश के बाद एडवाइजरी जारी करते करते हुए कहा कि ऐसे वाहन जिनका वजन साढ़े 7 टन से कम होता है वह लाइट मोटर व्हीकल श्रेणी में आते हैं ऐसे में इन्हें चलाने के लिए भारी वाहन का लाईसेंस बनवाने की आवश्यकता नहीं है। 

ये भी पढ़ें - महिला पत्रकार के गाल थपथपाने पर घिरे राज्यपाल ने पत्र लिखकर मांगी माफी, पत्रकार ने कहा- माफी ...


बता दें कि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दुर्घटना होने की स्थिति में बीमा क्लेम का निर्धारण वाहनों की श्रेणी के आधार पर किया जाता है ऐसे में कई बार कार या टैक्सी चालकों के पास भारी वाहन का लाईसेंस नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीमा कंपनियां क्लेम प्रकरणों को खारिज करने के लिए इसका काफी दुरुपयोग भी कर रही थीं। इस कारण हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में हैवी लाईसेंस को लेकर अपीलों की संख्या बढ़ रही थी।यहां आपको बता दें कि परिवहन मंत्रालय ने सभी किस्म के भारी वाहनों को इसके लिए छूट नहीं दी है। इनमें लाइटवेट कार, ई-रिक्शा, आॅटोरिक्शा, गियर और बना गियर वाली बाईक/स्कूटर को शामिल किया गया है।  

 

Todays Beets: