Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त से 300 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदल रहा है, स्टेशन जाने से पहले कर लें पूछताछ

अंग्वाल संवाददाता
रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त से 300 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदल रहा है, स्टेशन जाने से पहले कर लें पूछताछ

 

नई दिल्ली । रेल यात्री कृपया ध्यान दें। उत्तर रेलवे ने करीब 300 से ज्यादा ट्रेनों के आने जाने के समय में बदलाव किया है। ट्रेनों के आने जाने की इस नई समयसारिणी को 15 अगस्त से लागू किया जाएगा। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में कोई रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो कृपया अपनी ट्रेन के आने जाने का संशोधित समय अवश्य जान लें। इसके लिए आप रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करके अपने ट्रेन का सही समय जान सकेंगे। उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 

एसपीओ के बाद आतंकवादियों ने बच्चों को बनाया निशाना, पोस्टर चस्पा कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग न लेने की दी चेतावनी

क्या कहा बयान में

उत्तर रेलवे के अपने जारी एक बयान में कहा है कि यह आम जनता की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे की नई समय-सारिणी 15 अगस्त से प्रभावी होगी। रेलवे ने अपने बयान में रेल यात्रियों से आग्रह किया है कि अपनी यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन की ओर से निकलने से पहले वह नई ट्रेनों के आने जाने की नई समयसारिणी की जांच अवश्य कर लें।  

दिल्ली में घुसे जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

 


एसपीओ के बाद आतंकवादियों ने बच्चों को बनाया निशाना, पोस्टर चस्पा कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग न लेने की दी चेतावनी

57 ट्रेनें समय से पहले चलेंगी

उत्तर रेलवे ने अपनी नई समयसारिणी में कई ट्रेनों के आने जाने का समय बदला है। इसके तहत रेलवे ने 57 ट्रेनों के चलने का समय मौजूदा समय से पहले कर दिया है। वहीं 58 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा 102 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने का समय मौजूदा समय से पहले किया गया है तो 84 ट्रेनों का आगे बढ़ाया है। 

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में ‘आप’ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 

अधिकतम एमपीएस से चलाएं ट्रेनें

इस दौरान रेल मंत्रालय ने भी देरी से चल रही ट्रेनों के समय की भरपाई के लिए चालकों से कहा है कि वे इस समय की भरपाई के लिए अनुमत अधिकतम गति से ट्रेनों को चलाएं। बता दें कि अभी ओवर स्पिडिंग के डर से लोको पायलट एमपीएस पर ट्रेन चलाने से बचते हैं । इसी वजह से रेलगाड़ियां लेट होती हैं। यहां यह बताना भी जरूरी है कि स्वीकृत गति से अधिक पर ट्रेन चलाने पर दंड का प्रावधान है।  

नक्सलियों ने गाजियाबाद के 3 युवकों को जिंदा जलाया, ट्रक में लदा सामान भी गायब

Todays Beets: