Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आई आफत - अवैध पार्किंग करने वालों से वसूला जाएगा कार के वजन के बराबर जुर्माना, नियम सोमवार से लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आई आफत - अवैध पार्किंग करने वालों से वसूला जाएगा कार के वजन के बराबर जुर्माना, नियम सोमवार से लागू

नई दिल्ली । दिल्ली में अवैध पार्किंग करना या यहां-वहां गाड़ी खड़ी कर देना अब आपके लिए बड़ी आफत का कारण बन सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश पर सोमवार से ऐसे वाहनों के लिए जुर्माने की नई व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार, अब जिसका वाहन अवैध तरीके से खड़ा पाया गया, उस कार के मालिक पर उसकी कार के वजन बराबर ही जुर्माना लगाया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देशों के बाद अब दिल्ली यातायात पुलिस, नगर निगम और अन्य एजेंसियां इस निर्देशों के तहत वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगे। 

दिल्ली में वाहनों की बढ़ती संख्या और पार्किंग को लेकर मची आफत के बीच ये फरमान लोगों के लिए काफी चोट करने वाला हो सकता है। बावजूद इसके सोमवार से यह मुहिम दिल्ली के 28 कॉरिडोर पर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आपने अवैध पार्किंग की हुई तो आपका चालान अब आपकी गाड़ी के वजन के बराबर का कटेगा। मसलन आपकी गाड़ी अगर 2000 किलो की है, तो आपका चालान भी 2000 रुपये का ही कटेगा।


असल में पिछले दिनों एक सर्वे किया गया था, जिसमें पाया गया था कि दिल्ली में 28 ऐसे इलाके हैं, जहां सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग होती है या उन जगहों पर वाहन चालक सबसे ज्यादा लापरवाही से अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं। ऐसी स्थिति में न केवल लोगों को दिक्कत होती है, बल्कि यह जाम का भी एक बड़ा कारण बनता है। ऐसे में दिल्ली को जाममुक्त बनाने और सड़क पर चलने वाले लोगों को इन अवैध तरीके से खड़े वाहनों के चलते होने वाली परेशानी के मद्देनजर इस तरह जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।

Todays Beets: