Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भगौड़ों की फेहरिस्त हुई और लंबी, गुजराती कारोबारी 5 हजार करोड़ का चूना लगाकर नाइजीरिया फरार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भगौड़ों की फेहरिस्त हुई और लंबी, गुजराती कारोबारी 5 हजार करोड़ का चूना लगाकर नाइजीरिया फरार

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर देश से फरार होने वालों की फहरिस्त में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद अब एक और नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात के कारोबारी नितिन संदेसरा के देश छोड़कर नाइजीरिया भागने की खबर है। खबरों के अनुसार संदेसरा ने भारतीय बैंकों को करीब 5 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है।  कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि नितिन संदेसरा दुबई में है लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि वह वहां से नाइजीरिया भाग गया है। 

गौरतलब है कि नितिन संदेसरा का स्टर्लिंग  बायोटेक नाम से गुजरात में एक कंपनी चलाता है लेकिन कुछ समय पहले बैंकों से लोन चुकता न करने के मामले में नाम सामने आने पर प्रवर्तन निदेशालय ने स्टर्लिंग बायोटेक के दिल्ली, मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद और सूरत समेत देश के विभिन्न शहरों के 50 ठिकानों पर छापेमारी की थी। फिलहाल काम के सिलसिले में उसके दुबई में होने की खबर मिली थी लेकिन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि संदेसरा वहां से नाइजीरिया भाग गया है। 

यहां बता दें कि खबरों के अनुसार यह भी पता चला है कि संदेसरा का नाइजीरिया में कई तेल का कुआं भी है।  गौर करने वाली बात है कि कुछ समय पहले नितिन को दुबई में यूएई अथॉरिटी ने हिरासत में लिया था लेकिन बाद में यह खबर गलत निकली थी। अब इसके बाद यह पता चला कि नितिन संदेसरा और उसका परिवार काफी समय पहले नाइजीरिया भाग गया है। बड़ी बात यह है कि नाइजीरिया से प्रत्यर्पण की कोई संधि भी नहीं है ऐसे में अफ्रीका के इस देश से उसे वापस लाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अब सरकार ने यूएई अथाॅरिटी को संदेसरा की गिरफ्तारी का आवेदन दे सकती है इसके बाद उसके परिवार वालों के लिए रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। 


ये भी पढ़ें - एक बार फिर से हो सकती है सर्जिकल स्ट्राइक!, आतंकी वारदातों पर सेना प्रमुख का बड़ा बयान

आपको बता दें कि संदेसरा ने पहले दवाई बेचने का काम शुरू किया था। फिर बाद में तेल, रियल एस्टेट, समेत कई कारोबार उन्होंने शुरु किए। बताया जाता है कि संदेसरा का कारोबार भारत के अलावा नाइजीरिया, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, अमेरिका, सेशल्स और मॉरीशस में फैला है।

Todays Beets: