Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब यूपी के ‘माननीय’ बिना टोल पर रुके भर सकेंगे फर्राटा, सरकार ने अधिसूचना की जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब यूपी के ‘माननीय’ बिना टोल पर रुके भर सकेंगे फर्राटा, सरकार ने अधिसूचना की जारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के माननीय अब टोल पर बिना रुके फर्राटा भर सकेंगे। इसके बारे में यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने वसूली नियमावली-2010 में संशोधन कर दिया है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद से अब सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्य भी बिना टोल टैक्स दिए राज्य सरकार के नियंत्रण वाले एक्सप्रेस-वे, पुल, एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत इंटरचेंज फ्लाईओवर, रेलवे फ्लाईओवर आदि पर सफर कर सकेंगे। प्रदेश के एक्सप्रेस-वे और इससे जुड़े मार्गों पर राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह तमाम विशिष्ट जनों को पहले से छूट हासिल है। 

गौरतलब है कि प्रदेश के एक्सप्रेस वे और इससे जुड़े मार्गों पर पहले से जिन लोगों को छूट मिली हुई है उनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य विधानमंडल के पीठासीन अधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा तथा राज्य विधानमंडलों के नेता प्रतिपक्ष, सुप्रीम कोर्ट के जज, विधान परिषद के सभापति, विधानसभा के अध्यक्ष, हाईकोर्ट के जज, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री शामिल हैं। यहां बता दें कि टोल टैक्स में छूट की व्यवस्था के तहत शासन के अधिकारी एवं अन्य सरकारी वाहन भी आते हैं लेकिन इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों तथा प्रदेश की विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को टोल टैक्स में छूट हासिल नहीं थी। 


ये भी पढ़ें - आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर किया ग्रेनेड से हमला, एसएचओ समेत 5 नागरिक घायल, तलाशी अभियान तेज

प्रदेश सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों तथा प्रदेश के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को पथकर से छूट देने के लिए यूपी एक्सप्रेस- वे पथकर और फीस निर्धारण तथा उसकी वसूली नियमावली-2010 में संशोधन कर नई व्यवस्था की है। सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एमपी अग्रवाल ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

Todays Beets: