Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ट्रैफिक पुलिस से नजरें बचाकर नहीं तोड़ पाएंगे नियम, लाईसेंस होगा रद्द

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ट्रैफिक पुलिस से नजरें बचाकर नहीं तोड़ पाएंगे नियम, लाईसेंस होगा रद्द

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अब वाहन चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से नजर बचाकर नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ सकता है। पुलिस अब एक ऐसा एप ला ही है जिसके जरिए सिर्फ गाड़ी के नंबर से इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि आपने कितनी बार नियम तोड़ा है, किस तरह के नियमों का उल्लंघन किया है और उस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। ऐसे में अगर पुलिस के इस बात का पता चलता है कि आपने 3 से ज्यादा बार नियमों को तोड़ा है तो आपका लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कुल 15 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं। पुलिस द्वारा तैयार किए जा रहे एप में सभी वाहन चालकों के बारे में जानकारी होगी। अब पुलिस वालों को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आरोपियों के खिलाफ जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेजों के पन्ने नहीं पलटने पड़ेंगे। सिर्फ गाड़ी का नंबर डालते ही वाहन चालक की पूरी जानकारी पुलिस के सामने आ जाएगी। 

ये भी पढ़ें - राजनीतिक स्थिरता का कारोबार जगत में दिखा सकारात्मक असर, रुपया हुआ मजबूत 


यहां बता दें कि ट्रैफिक एसएसपी ने कहा कि राज्य में ज्यादातर दुर्घटनाएं सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण होते हैं। ऐसा होने पर वाहन चालक चालान कटवाकर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है, अब बार-बार चालान काटने के बजाय लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा। राज्य में पंजीकृत 15 लाख वाहनों में से 14 लाख निजी वाहन हैं और 1 लाख व्यावसायिक वाहन हैं। इन सभी वाहनों का रिकार्ड मोबाइल एप में अपलोड किया जा रहा है। पिछले 3 महीने से यह प्रक्रिया चल रही है और आने वाले 3 महीने में यही पूरी हो जाएगी। 

 

Todays Beets: