Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब मेट्रो फीडर और पार्किंग में नहीं करने पड़ेगी खुल्ले पैसों की चिकचिक, मेट्रो कार्ड से होगा भुगतान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब मेट्रो फीडर और पार्किंग में नहीं करने पड़ेगी खुल्ले पैसों की चिकचिक, मेट्रो कार्ड से होगा भुगतान

नई दिल्ली। अगर आप मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए मेट्रो फीडर बस का उपयाग करते हैं या फिर अपनी गाड़ी मेट्रो की पार्किंग में खड़ी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको इसके लिए खुल्ले पैसे की चिकचिक से निजात मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने स्मार्ट कॉर्ड का कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रूप में दायरा बढ़ा दिया है। अब स्मार्ट कार्ड से मेट्रो फीडर बस के किराए  के साथ पार्किंग चार्ज का भी भुगतान कर सकेंगे। बस आपको इसके लिए दोनों ही जगहों पर अपने मेट्रो कार्ड को हैंड हेल्ड मशीन में स्वैप करना होगा। भुगतान के बाद आप को पर्ची भी मिलेगी। 

200 फीडर बसों में सुविधा

गौरतलब है कि मेट्रो का मानना है कि मेट्रो की फीडर बसों से रोजाना दो लाख लोग सफर करते हैं। ऐसे में खुल्ले पैसों को लेकर अक्सर कहासुनी हो जाती है, इस सुविधा के शुरू होने से अब छुट्टे पैसों की झंझट ने निजात मिल जाएगी। यहां बता दें कि डीएमआरसी फिलहाल यह सुविधा करीब 200 फीडर बसों में शुरू कर रही है। 

ये भी पढ़ें - एक और 800 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का खुलासा, रोटोमैक कंपनी के मालिक को सीबीआई ने लिया हिरासत...

अप्रैल से सभी बसों में होगा लागू


आपको बता दें कि मेट्रो फीडर की ये बसें 40 अलग-अलग रूटों पर चलतीं हैं। इसी तरह 13 मेट्रो स्टेशनों स्थित पार्किंग में इसे शुरू किया गया है। दिल्ली मेट्रो में 17 लाख यात्री रोजाना औसतन स्मार्ट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं ये यात्री अब दोनों जगहों पर भी कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, बीते 8 फरवरी को 15 रूटों पर चलने वाली 250 डीटीसी व क्लस्टर बसों में मेट्रो स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू की गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अप्रैल तक यह सुविधा सभी डीटीसी बसों में शुरू हो जाएगी।

भुगतान पर छूट की भी योजना

यहां गौर करने वाली बात है कि वर्तमान में मेट्रो में सफर के दौरान स्मार्ट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट मिलती है। मेट्रो सूत्रों की मानें तो पार्किंग में भी यह व्यवस्था लागू होगी। आने वाले महीनों में सभी स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू होने के बाद छूट दी जाएगी। 

इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

विश्वविद्यालय, साकेत, कड़कड़डूमा , दिलशाद गार्डन, अक्षर धाम, पटेल चैक, कश्मीरी गेट, रोहिणी सेक्टर-18 व 19, शास्त्री पार्क, एनएचपीसी चैक, मेवला महराजपुर, ओल्ड फरीदाबाद और सेक्टर-28। 

Todays Beets: